scriptसावन शिवरात्रि पर कांवड़िए लाए इस तरह गंगाजल, देखें तस्वीरें | Patrika News
मेरठ

सावन शिवरात्रि पर कांवड़िए लाए इस तरह गंगाजल, देखें तस्वीरें

गुरुवार को है सावन शिवरात्रि, कांवड़िए पहुंचे शिवालय तक

मेरठAug 08, 2018 / 10:43 pm

sanjay sharma

meerut
1/7

सावन शिवरात्रि नौ अगस्त की है। इसके एक दिन पहले बुधवार को कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवालयों तक इस तरह बढ़े।

meerut
2/7

काफी संख्या में शिवभक्त शिवरात्रि से एक दिन पहले अपने वाहनों से हरिद्वार गए आैर वहां से जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर लौटे।

meerut
3/7

कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ का अपना महत्व है। बुधवार को डाक कांवडियों की भी संख्या काफी रही।

meerut
4/7

इस साल कांवड़ यात्रा में तिरंगे को लेकर भी युवाआें में काफी क्रेज रहा आैर कांवड़ के साथ झंडा भी उनके साथ रहा।

meerut
5/7

हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िए कांवड़ आैर तिरंगे के साथ लौटे। सावन शिवरात्रि से एक दिन पहले कांवड़ शिवालयों की आेर बढ़ते हुए।

meerut
6/7

कर्इ शिवभक्त एेसे थे, जो अपने साथ परिवार के छोटे सदस्यों को भी अपने साथ ले गए थे। छोटे शिवभक्त इस तरह कांवड़ के साथ मेरठ पहुंचे।

meerut
7/7

सावन शिवरात्रि से एक दिन पहले डाक कांवड़ियों का समय होता है। इस बार काफी संख्या में डाक कांवड़िए भी जल लाए।

Hindi News / Photo Gallery / Meerut / सावन शिवरात्रि पर कांवड़िए लाए इस तरह गंगाजल, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.