यह भी पढ़ें
सावन की तारीख को लेकर न हो भ्रमित, इस दिन से शुरु हो रहा श्रावण का महीना मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। दरअसल, इस साल 28 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है। सावन 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगा। नोएडा के लाल मंदिर के पुजारी पंडित विनोद शास्त्री का कहना है कि इस साल श्रावण मास में बेहद खास संयोग बन रहा है। जो भी मन से शिव जी पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यह भी पढ़ें
सावन में इस तरह करेंगे शिव पूजन तो सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी इस बार लगेगा रोटाक व्रत बता दें कि जिस भी सावन में पांच सोमवार होते हैं उस साल रोटक व्रत लगता है। मान्यता है कि जो भी रोटक व्रत यानी पांचों व्रत रखता है उस पर भगवान शिव व माता पार्वती का आशिर्वाद रहता है और उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है। इस साल भी सावन के महीने में रोटक व्रत लग रहा है। यह भी पढ़ें : श्रावण में करेंगे ये 5 उपाय तो साल भर रहेंगे मालामाल पहले सोमवार को ऐसे करें पूजा इस साल सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ रहा है। इस सोमवार को महत्व अधिक है। जो लोग सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं उन्हें मन चाहा जीवन साथी मिलता है। सावन के पहले सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर भगवान शिव की पूजा करना चाहिए। पूजन करने के लिए पहले शिवलिंग पर जल और फिर बाद में गाय का दूध अर्पित करें। फिर पुष्प हार व चावल, कुमकुम, बिल्व पत्र, मिठाई आदि चढ़ाएं। इस दौरान ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए।