मेरठ

Covishield और Covaxin लगवाने वाले नहीं कर सकेंगे हज यात्रा, सऊदी में रहेगी नो एंट्री, जानिए क्यों

Saudi Government ने नहीं दी इन दो वैक्सीनों को मंजूरी। सऊदी सरकार ने रखी Haj Yatra के लिए सशर्त अनुमति। यात्रा से छह महीने पहले पीडित व्यक्ति भी नहीं जा सकेंगे यात्रा पर।

मेरठMay 27, 2021 / 10:52 am

Rahul Chauhan

मेरठ। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के चलते हज यात्रा निरस्त कर दी गई थी। इस बार 2021 में पहले हज यात्रा (haj yatra) को सऊदी सरकार (saurdi government) ने निरस्त कर दिया था। लेकिन जब कोरोना संक्रमण में कमी आई तो सऊदी सरकार ने कई शर्तों के साथ हज यात्रा (haj) करने की अनुमति प्रदान कर दी है। दरअसल, इस साल हज यात्रा पर जाने के लिए सऊदी सरकार द्वारा लगाई शर्तों के अनुसार अकीदतमंदों को कड़े नियमों से गुजरना होगा। इसमें सबसे पहली शर्त हैं केरोना वैक्सीन। सऊदी अरब ने जिन चार वैक्सीन को हज के लिए मान्यता दी है। उसमें से मेरठ में एक भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें

सांसद आजम खां फिर आईसीयू में शिफ्ट किये गए, विवादों के बाद शिक्षामंत्री के भाई ने सिद्घार्थ युनिवर्सिटी से दिया इस्तीफा

जानकारों का कहना है कि मेरठ ही पूरे उत्तर प्रदेश में ही यह वैक्सीन अभी तक नहीं आई है। सऊदी सरकार ने जिन वैक्सीनों को अनुमति प्रदान की है उनमें फाइजर, एक्स्ट्रा जैनिका, मॉडर्ना व जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन शामिल हैं। यानी जिन अकीदतमंदों को इनमें से एक भी वैक्सीन लगी होगी वे हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जा सकते हैं। जमीयत उलमा-ए-हिंद के शहर अध्यक्ष व नायब शहरकाजी जैनुर राशिद्दीन ने बताया कि सऊदी अरब ने सशर्त हज का एलान किया है। नियम यह है कि अधिक बीमार व अस्पताल में भर्ती रहे लोग हज यात्रा नहीं कर पाएंगे। हज से छह महीने पहले किसी प्रकार के रोग से पीड़ित न रहे हों और स्वस्थ हों। साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो। जिसका प्रमाण भी सऊदी सरकार को देना होगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 95.1 प्रतिशत, तेजी से घट रहा संक्रमण

उन्होंने कहा कि मेरठ और पूरे मुल्क में इस समय कोविशील्ड और को—वैक्सीन लगाई जा रही है। सऊदी सरकार ने जिन वैक्सीनों के लिए अनुमति दी है उनमें से तो कई अभी मुल्क में आई ही नहीं। ऐसे में अकीदतमंदों को हज यात्रा पर जाने का संकट हो गया है। सरकार को सऊदी अरब से बात कर नियमों में रियायत करवानी चाहिए। यदि अनुमति नहीं मिली तो इस बार वैक्सीन के फेर में अकीदतमंद हज यात्रा से वंचित रह सकते हैं। इस मामले में उलमा से बातचीत कर सऊदी सरकार तक बात पहुंचाएंगे। ताकि हज जाने वालों को इस बार तो मौका मिले।

Hindi News / Meerut / Covishield और Covaxin लगवाने वाले नहीं कर सकेंगे हज यात्रा, सऊदी में रहेगी नो एंट्री, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.