यह भी पढ़ेंः गठबंधन के कारण भाजपा की वेस्ट यूपी पर कड़ी नजर, इसीलिए सीएम योगी हफ्तेभर में आ रहे दूसरी बार यह भी पढ़ेंः VIDEO: चुनाव से पहले भाजपा के लिए अभी तक की आयी सबसे बुरी खबर, इस बड़ी जाति ने वोट देने से किया साफ इनकार पिछले चुनाव में यह हुआ था सबसे रोचक मुकाबला बागपत लोक सभा सीट पर होने जा रहा है, क्योंकि इस सीट भाजपा के उम्मीदवार डा. सत्यपाल सिंह का सीधा मुकाबला जयंत चौधरी से है। यह मुकाबला इसलिए भी रोचक होगा, क्योंकि पिछले चुनाव में जयंत के पिता चौधरी अजित सिंह भाजपा के सत्यपाल सिंह से पराजित हो गए थे। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद बागपत लोक सभा सीट पर समीकरण बदल गए थे। यही वजह रही थी कि चौधरी अजित सिंह के गढ़ माने जाने वाले बागपत में रालोद को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि अजित सिंह के परंपरागत जाट आैर मुस्लिम वोटरों में दरार आने की बात सामने आयी थी। 2014 लोक सभा चुनाव में भाजपा के सत्यपाल सिंह ने 28 फीसदी के साथ 4,23,475 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर सपा के गुलाम मोहम्मद ने 2,13,609 आैर चौधरी अजित सिंह 1,99,516 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: मायावती के इन दो खास सिपाहियों के बीच शुरू हुर्इ जुबानी जंग, वीडियो हो रहा वायरल यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम ने गठबंधन पर कहा- जेल जाने के डर से मोदी के खिलाफ सब इकट्ठा हो गए इस बार ये हैं समीकरण अजित सिंह बागपत लोक सभा सीट से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन 2019 लोक सभा चुनाव में वह मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बागपत सीट पर उनके पुत्र जयंत चौधरी भाजपा के डा. सत्यपाल सिंह के सामने होंगे। पिछलेे चुनाव के परिणाम के बाद रालोद नेता अपना वर्चस्व बचाने के लिए फिर जुटे हुए हैं। इसी का परिणाम रहा कैराना लोक सभा उपचुनाव में जीत। जयंत चौधरी ने इस बार नए सिरे से बागपत में अपनी चुनावी तैयारी की है। एेसे में जयंत आैर डा. सत्यपाल के बीच सीधा आैर रोचक मुकाबला होगा।