मेरठ

संगीत सोम के घर पर बम से हमला: विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं 31 जवान, फिर भी दुश्‍मन पर नहीं चली एक भी गोली, जानिए क्‍यों

सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर बुधवार देर रात को तीन बदमाशों ने किया हमला

मेरठSep 27, 2018 / 09:55 am

sharad asthana

संगीत सोम के घर पर बम से हमला: विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं 31 जवान, फिर भी दुश्‍मन पर नहीं चली एक भी गोली, जानिए क्‍यों

मेरठ। सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम को जेड कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है। इसके बावजूद उनके घर पर बुधवार देर रात को तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने घर हैंड ग्रेनेड भी फेंका लेकिन वह फटा नहीं। संगीत सोम की मेरठ कैंट की माल रोड स्थित कोठी पर बदमाशों ने फायरिंग भी की। इतना सब होने के बावजूद संगीत सोम की सुरक्षा में तैनात जवानों की तरफ से जवाबी फायरिंग नहीं की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अासानी से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम की कोठी पर बम फेंकने के बाद फायरिंग करके भागे, आतंकी हमले से भी जोड़ रही पुलिस

31 जवान तैनात हैं सुरक्षा में

आपको बता दें कि भाजपा के फायरब्रांड विधायक‍ संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उनका सुरक्षा कवच इतना मजबूत है कि बदमाश तो उनके पास फटकने की भी नहीं सोच सकते हैं। उनकी सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी और पांच एनएसजी कमांडो 24 घंटे तैनात रहते हैं। आवास पर भी 24 घंटे चार जवान तैनात रहते हैं। वारदात के समय 31 जवान विधायक की सुरक्षा में तैनात थे। इसके बावजूद हमलावर हैंड ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिंग करके चले गए और किसी भी जवान की तरफ से जवाबी फायरिंग नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी इन भाजपा सांसद व विधायकों के केस स्‍पेशल कोर्ट में हुए ट्रांसफर

घर के गेट पर तैनात था एक सुरक्षाकर्मी

बताया जा रहा है क‍ि जब हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कीं तो वहां भगदड़ मच गई। वारदात के समय घर के गेट पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात था। जब हमलावरों ने हैंड ग्रेनेड फेंका तो गेट पर तैनात जवान ने शोर मचाया। इसके बाद अंदर से बाकी सुरक्षाकर्मी निकल कर बाहर आए। इस बीच हमलावर गोलियां बरसाकर चले गए। सभी कमांडों के पास अत्‍याधुनिक हथियार इंसास है। इसके बावजूद हमलावरों पर एक भी गोली नहीं चलाई गई। इसको लेकर अब गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से पूछताछ की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक संगीत सोम के सगे भाई काे पुलिसवालों ने थाने में पीटा, फिर एसएसपी पहुंच गए विधायक के घर और…

हाईकोर्ट में मांगी थी जेड प्‍लस सुरक्षा

दरअसल, पहले भाजपा विधायक संगीत सोम को साधारण सुरक्षा मिली हुई थी। पिछले साल उन्‍होंने जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी। इसके लिए उन्‍होंने इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जेड प्‍लस की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी। याचिका दायर होने के बाद उन्‍हें वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी मिले। मतलब उन्‍हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी।
यह भी पढ़ें

भाजपा के इस फायर ब्रांड विधायक के सगे भाई को थाने में पुलिसवालों ने पीटा- देखें वीडियो

Hindi News / Meerut / संगीत सोम के घर पर बम से हमला: विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं 31 जवान, फिर भी दुश्‍मन पर नहीं चली एक भी गोली, जानिए क्‍यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.