यह भी पढ़ेंः Lockdown में अनूठा निकाह, आबूधाबी में दूल्हा और मुंबई में दुल्हन…मेरठ में हुई रस्में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने के बाद प्रशासन की ओर से सख्त रुख अपनाया गया। मरीज इसी अस्पताल के स्टाफ में था, मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में मौत से पहले मरीज की तबियत खराब हुई थी और संतोष अस्पताल में दो दिन भर्ती भी रहे थे। बाद में मेडिकल में भर्ती कराया गया था। संतोष अस्पताल के अकाउंटेंट की मौत के बाद जब कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी तो हड़कंप मच गया था। इसके बाद संतोष अस्पताल को भी बंद करा दिया गया था। बेरीकेडिंग करके स्टाफ को वहीं पर क्वारंटीन कर दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः Meerut: कोरोना से जान गंवाने वाले का बेटा भी मिला पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या 74 पहुंची रविवार को आयी रिपोर्ट में मृतक अकाउंटेंट के पुत्र की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। इसके अलावा संतोष अस्पताल के 70 स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि संतोष अस्पताल के स्टाफ को अभी 14 दिन तक क्वारंटीन किया जाएगा। एसीएमओ प्रशासन डा. एसएस चौधरी ने मेडिकल थाने में संतोष अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी थी। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा अस्पताल का लाइसेंस भी निलंबित करके अस्तपाल को नोटिस जारी किया गया है।