यह भी पढ़ेंः संगीत सोम की फटकार के बाद पुलिस बैकफुट पर, कार की साइड लगने से जाट-मुस्लिम पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, अब ये हुआ यह है पूरी घटना संगीत सोम सेना का नगर मंत्री अमन कालोनी निवासी अजय कुमार अपने दोस्त प्रदीप कुमार के साथ ईकड़ी रोड से जा रहा था। बताते हैं कि दूसरे समुदाय के युवकों ने उनसे उनका धर्म पूछकर पहले उनसे मारपीट की आैर फिर नकदी लूटी। नगर मंत्री ने इनके खिलाफ सरधना थाने में तहरीर दी।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायर ब्रांड विधायक ने की इन दो शहरों के नाम बदलने की मांग, कहा- अंग्रेजों आैर मुगलों ने बदले थे रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर चेतावनी इस मामले में पुलिस द्वारा तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर संगीत सोम के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक कार्यकर्ताआें के साथ थाने पहुंचे आैर रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देकर लौट गए थे। बाद में पुलिस ने सुऐब, रिहान तथा दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ेंः 25 लाख की लाॅटरी के मैसेज के बाद इस सांसद के पास एटीएम डिटेल को लेकर आया फोन तो मची अफरातफरी सेना के कार्यकर्ताआें ने किया हंगामा मारपीट आैर लूटपाट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अगले दिन संगीत सोम सेना के प्रदेशाध्यक्ष सचिन खटीक के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता सरधना थाने पहुंच गए आैर हंगामा करने लगे। इस पर एसएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि सुऐब को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी रिहान पुत्र अय्यूब व अज्ञात की तलाश जारी है। इस पर सेना के कार्यकर्ताआें ने गिरफ्तारी नहीं होने तक थाने का घेराव करने की चेतावनी दी आैर थाने के गेट पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वे जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। प्रशासनिक अफसरों द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने पर गुस्साए कार्यकर्ताआें ने बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास पहुंचकर जाम लगा दिया। इसके बाद एसडीएम आैर सीआे इनके पास पहुंचे आैर जाम खोलने की बात कही, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानें। इसके बाद एसडीएम अमित कुमार ने विधायक संगीत सोम से मोबाइल पर बात की और सचिन खटीक से उनकी बात कराई। विधायक से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने का आश्वासन मिलने पर कार्यकर्ताओं ने जाम खोला।