यह भी पढ़ेंः Meerut: भाजपा नेता और उनका भाई कोरोना पॉजिटिव, जनपद में मरीजों की संख्या 84 पहुंची बता दें कि सैंपलिंग का जिले में अभी तक का ये सबसे बड़ा अभियान है। लखीपुरा में पूल टेस्टिंग में पांच मरीजों के मिलने से सामुदायिक संक्रमण का खतरा उभरा है, ऐसे में विभाग हॉटस्पॉट में से रैंडम सैंपलिंग करेगा। बुधवार को विभाग की टीम जलीकोठी समेत अन्य क्षेत्रों से पांच सौ लोगों के सैंपल लेने गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले के हॉटस्पॉट में सैंपलिंग का काम होगा। प्रदेश सरकार ने संक्रमित क्षेत्रों के बफर जोन से रैंडम पूल सैंपलिंग का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेंः Meerut: Lockdown के दौरान दो सप्ताह में बने 13 नए कोरोना हॉटस्पॉट, 48 पॉजिटिव मरीज भी आए सामने गौरतलब है कि लखीपुरा समेत चार क्षेत्रों से सौ सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिसमें लखीपुरा के पांच पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसी तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि अन्य हॉटस्पॉट इलाकों में भी कम्युनिटी संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है, इसीलिए जलीकोठी समेत चार क्षेत्रों में विभाग की दस जांच के लिए करीब 500 नमूने ले रही हैं।