मेरठ

सपा के दिग्गज नेता गोपाल अग्रवाल ने पार्टी छोड़ने वालों को बताया मौकापरस्त

बोले, वटवृक्ष है समाजवादी पार्टी, शिवपाल के बाहर जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

मेरठAug 29, 2018 / 07:21 pm

Iftekhar

सपा के दिग्गज नेता गोपाल अग्रवाल ने पार्टी छोड़ने वालों को बताया मौकापरस्त

मेरठ. समाजवादी पार्टी में पिछले काफी दिनों से चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश यादव के बीच जो तलवार खिंची थी। इसकी वजह से बुधवार को आखिरकार पार्टी दो फाड़ हो गई। भतीजे अखिलेश से नाराज चल रहे शिवपाल ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। लेकिन इस मौके पर उन्हें समाजवादी पार्टी के पुराने दिग्गजों का साथ नहीं मिलता दिख रहा है। शिवपाल के इस कदम पर मेरठ में सपा के दिग्गज नेता और 1967 में इमरजेन्सी के दौरान मुलायम सिंह के साथ जेल गए समाजवादी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज वटवृक्ष बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आना-जाना सभी पार्टियों में लगा रहता है। शिवपाल पार्टी के बडे़ नेता थे। उन्होंने जो निर्णय लिया है, वह अपने विवेक से ही लिया होगा। इसके साथ ही गोपाल अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जो लोग शिवपाल के साथ जाएंगे, वे डाल से टूटे हुए फूल ही होंगे। यानी उन्होंने इशारों-इशारों में कह दिया कि पेड़ से गिरे हुए फूलों को कोई नहीं उठाता है।

ये बोलेः भाजपा और अमित शाह के इशारे पर शिवपाल ने बनाई नई पार्टी

गोपाल अग्रवाल 1967 में इमरजेन्सी के दौरान मुलायम सिंह के साथ जेल गए थे। गोपाल अग्रवाल छात्र संघ की राजनीति से ही समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। आज भी बिना कोई दायित्व होने के बाद भी वे मेरठ में समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जहां नेताजी होंगे, हम भी वहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को घेरने के लिए सपा महागठबंधन के फॉर्मूले पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी के इस फॉर्मूले से प्रदेश और देश में भाजपा को 2019 के चुनाव में बड़ा नुकसान हो रहा था। इस कारण यह भी साजिश हो सकती है कि भाजपा ने ऐसा कुचक्र रचा हो। उन्होंने कहा कि अब भाजपा इस मुद्दे को तूल देगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की अपनी पकड़ जनता के बीच है। उसका अपना वोटर है। अपना एक कैडर है। उसके अलावा नेताजी मुलायम सिंह यादव का चेहरा समाजवादी पार्टी है। जहां नेताजी होंगे, वहां हम होंगे।

मुजफ्फरनगर दंगे के 5वीं बरसी पर पीड़ितों ने कही ऐसी बात कि भाजपा के पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन

खांटी समाजवादी नेता गोपाल अग्रवाल ने कहा कि आज पार्टी को पुराने नेताओं की जरूरत है। जो लोग मौकापरस्त हैं, वे ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर जा सकते हैं। ऐसे लोगों का कोई समाजवाद नहीं होता। ये लोग मौकापरस्त होते है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव पहले भी नाराज हुए थे और नेताजी के समझाने के पर वापस आ गए थे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वे जल्द ही घर वापस होंगे।

 

Hindi News / Meerut / सपा के दिग्गज नेता गोपाल अग्रवाल ने पार्टी छोड़ने वालों को बताया मौकापरस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.