मेरठ ( meerut news ) थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक युवक को रुद्राक्ष की माला पहनना भारी पड़ गया। जब युवक मंत्र नहीं सुना पाया ताे उसकी पिटाई कर दी गई। अब यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना सरधना रोड स्थित एक सैलून की है। यहां सबसे पहले सैलून मालिक की महिला ग्राहक से बिल को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद यह मामला इतना बढ़ा कि मारपीट हाे गई और फिर इस पूरे मामले काे सांप्रदायिक रूप भी देने की काेशिश की गई।
यह भी पढ़ें
भाजपा नेता का आपत्तिजन वीडियाे वायरल, पद से देना पड़ा स्तीफा
सैलून मालिक का आरोप है कि युवती ने कुछ युवकों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। आराेपाें के ही अनुसार इस दौरान सैलून कर्मी को इसलिए भी ज्यादा पीटा गया क्याेंकि उसने रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी। सैलून स्वामी ने कर्मचारी और खुद के साथ मारपीट करने, हजारों की नगदी व सामान लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में रविवार शाम को तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उधर, रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें
खुशखबरी: झुग्गी वालों को योगी सरकार देगी फ्लैट, जल्द रजिस्ट्री शुरू करने का आदेश
कंकरखेड़ा की सदनपुरी निवासी तालिब पुत्र जहीर अहमद की सरधना रोड पर आशुतोष अस्पताल के पास निसार यूनीसेफ सैलून के नाम से दुकान है। तालिब ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 18 मार्च को कंकरखेड़ा की एक युवती ब्यूटी पार्लर का काम कराने आई थी। करीब दो हजार रुपये का बिल मांगा तो उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि युवती ने प्रिंस नाम के युवक को बुलाया। यह भी पढ़ें
दो दर्जन कच्चे मकानों में लगी भीषण आग, कई मवेशी भी जले, दिखा खौफनाक मंजर
प्रिंस के साथ कुछ युवक भी थे जिन्होंने तालिब और सैलून कर्मचारी लिसाड़ी गेट श्यामनगर निवासी फैज को पीटा। आरोप है कि युवक खुद को हिदू संगठन का बताते हुए फैज को बाहर ले गए। सैलून मालिक के मुताबिक, फैज ने रुद्राक्ष की माला पहनी थी, जिसे देख युवकों ने फैज को पीटना शुरू कर दिया और धार्मिक पुस्तक की चौपाइयां सुनाने को कहा। यह भी पढ़ें