मेरठ

गांधी-शास्त्री जयंती पर सड़कों पर उमड़ी भीड़, स्वच्छता और प्लास्टिक को लेकर लिया ये संकल्प, देखें वीडियो

Highlights

प्रशासनिक अधिकारियों समेत सैकड़ों लोग रैली में शामिल हुए
गांधी आश्रम से लेकर शहीद स्मारक तक निकाली गई रैली
महापुरूषों की जयंती पर मूर्तियों पर किया माल्यार्पण

 

मेरठOct 02, 2019 / 10:24 am

sanjay sharma

मेरठ। देश के दो महापुरूषों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर बुधवार की सुबह का नजारा देखने लायक था। सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ का नेतृत्व डीएम अनिल ढींगरा कर रहे थे। उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल थे। अधिकांश के हाथों में तिरंगा ध्वज था। भीड़ में चल रहे लोग गांधी और शास्त्री जी की जय के नारे लगा रहे थे। यह एक सदभावना यात्रा थी। जो प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के मौके पर मेरठ में निकाली जाती है। जिसका नेतृत्व डीएम करते हैं।
यह भी पढ़ेंः Gandhi Jayanti: यहां हिन्दू-मुस्लिम की ऐसी अलख जलाई कि ब्रिटिश हुकूमत को आ गया था पसीना

गांधी जी की 150 वीं पुण्यतिथि और लालबहादुर शास्त्री की 115वीं पुण्य तिथि के मौके पर बुधवार को सद्भावना यात्रा निकाली गई। यात्रा गांधी आश्रम से लेकर शहीद स्मारक तक निकाली गई। रास्ते में महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान हापुड़ स्टैंड, इंदिरा चौक, बच्चा पार्क आदि चौराहों पर लगी मूर्तियों पर भी माल्यार्पण किया गया। सद्भावना रैली शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और लोगों को एकता और सदभावना का संदेश दिया गया।
यह भी पढ़ेंः त्योहारों पर पैसे की तंगी दूर करेगा बैंक, मदद के लिए पहुंचेगा आपके द्वार, देखें वीडियो

महापुरूषों की जयंती के अवसर पर महानगर में निकाली गई रैली में स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इससे पहले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व बच्चे शामिल रहे। इसके अलावा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता का दीप जलाएंगे, देश को स्वच्छ बनाएंगे.. समेत स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए। साथ ही लोगों को जागरूकता के साथ ही सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
प्लास्टिक मुक्त मेरठ का दिया संदेश

शहीद स्मारक पर हुए कार्यक्रम में मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने प्लास्टिक मुक्त भारत और मेरठ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग आज से ये संकल्प करें कि प्लास्टिक का प्रयोग अपने जीवन में बिल्कुल भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलकर ही देश और समाज की उन्नति हो सकती है। उन्होंने कहा कि गांधी और शास्त्री ने सभी धर्मों को मानने और प्रेम से रहने की शिक्षा दी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / गांधी-शास्त्री जयंती पर सड़कों पर उमड़ी भीड़, स्वच्छता और प्लास्टिक को लेकर लिया ये संकल्प, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.