मेरठ के गढ़ रोड पर सूर्या पैलेस स्थित में काफी संख्या में मोबाइल और एसेसीरिज की दुकाने हैं। मोबाइल के थोक विक्रेता अनुराग बंसल का कहना है कि अमेरिका को यूक्रेन 90 फीसदी सेमीकंडक्टर ग्रेड सप्लाई करता है। रुस से भी अमेरिका को 40 प्रतिशत पैलेडियम प्रतिवर्ष सप्लाई होता है। चिपसेट बनाने में इन दोनों प्रोडक्ट का रोल होता है। इन्हीं दोनों आइटम को मिलाकर चिपसेट बनाया जाता है। रुस और यूक्रेन से इन दोनों प्रोडक्ट की सप्लाई बाधित होने पर मेमोरी कार्ड और सेंसर बनाने के काम में रूकावट आएगी। इसी के साथ यूक्रेन और रुस से आने वाले मेटल की सप्लाई बंद होने से चिपसेट बनाने का काम रूकेगा। इन कारणों से सेमीकंडक्टर के कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा।