मेरठ

राष्ट्रोदयः 2019 चुनाव से पहले भाजपा से नाराज दलितों को मनाने में जुटा संघ

वेस्ट यूपी में मुस्लिम-दलित के गठबंधन से खासी परेशान हैं भाजपा-आरएसएस

मेरठFeb 24, 2018 / 03:34 pm

sanjay sharma

मेरठ। आरएसएस के 25 फरवरी को होने वाले ‘राष्ट्रोदय’ कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी है। इसमें करीब चार लाख स्वयं सेवक हिस्सा ले रहे हैं। इनमें करीब पौने दो लाख नए कार्यकर्ता हैं। यहां आने वाले दलित वर्ग के कार्यकर्ताआें की भी बहुत बड़ी संख्या है। यहां इस बार सबसे ज्यादा दलित कार्यकर्ताआें के हिस्सा लेने का अनुमान है। राष्ट्रीय गौरव में सभी वर्गों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा होने के उद्देश्य से वेस्ट यूपी के 14 जिलों से इतनी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं, लेकिन ‘राष्ट्रोदय’ को लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, वेस्ट यूपी में मुस्लिम-दलित गठबंधन ने भाजपा की नींद उड़ा रखी है। उत्तरी भारत में आरएसएस के सबसे कड़े कार्यक्रम ‘राष्टोदय’ के बहाने दलितों को मनाने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ेंः संघ प्रमुख के बैठने के लिए कई मायने में अनोखा होगा यह मंच, जानिए इसकी खूबियां

नगर निगम में बनी मेयर

भाजपा की नींद पिछले निकाय चुनाव में मेरठ के परिणाम के बाद से उड़ी हुर्इ है। कहीं न कहीं भाजपा हार्इकमान भी थोड़ी इस बात की फिक्र है कि मुस्लिम आैर दलित गठबंधन उनके लिए आफत बन सकता है। मेरठ नगर निगम चुनाव में भाजपा की मजबूत उम्मीदवार होते हुए भी मुस्लिम-दलित के गठबंधन ने भाजपा के सारे समीकरण बिगाड़ दिए आैर बसपा की सुनीता वर्मा मेयर बनी। इस जीत के बाद भाजपा के शीर्ष नेताआें में बेचैनी है। लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन से पार पाने के लिए ‘राष्ट्रोदय’ से बेहतर मंच कोर्इ नहीं हो सकता।
गठबंधन 50 फीसदी के पास

वेस्ट यूपी में मुस्लिम जनसंख्या 35 फीसदी है आैर दलित भी इसमें शामिल हो जाएं तो यह आंकड़ा 50 फीसदी से ज्यादा हो जाता है। यह आंकड़ा भाजपा-आरएसएस को परेशान कर रहा है। इस निकाय चुनाव में गठबंधन की आहट होने के बाद आैर पिछले साल मर्इ में ठाकुर-दलित टकराव जैसी घटनाआें से भाजपा का दलित प्रेम जिस तरह जागा है, वह ‘राष्ट्रोदय’ कार्यक्रम में देखने को मिल सकता है। दलित बुद्धिजीवी सत्यप्रकाश टोंक का कहना है कि आरएसएस सामाजिक संगठन है। ‘राष्ट्रोदय’ कार्यक्रम को इससे जोड़ा जाना सही नहीं है।
यह भी पढ़ेंः पढ़ाई के साथ अब बच्चों की सेहत सुधारेगा शिक्षा विभाग, परिषदीय विद्यालयों में अब होंगे ये काम

 

 

Hindi News / Meerut / राष्ट्रोदयः 2019 चुनाव से पहले भाजपा से नाराज दलितों को मनाने में जुटा संघ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.