मेरठ

ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम

ग्रुप डी के करीब 62 हजार से ज्यादा पदों के लिए होगी परीक्षा
 

मेरठAug 23, 2018 / 07:42 pm

sanjay sharma

ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम

मेरठ। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा जल्दी ही आयोजित कराने जा रहा है। यह परीक्षा 62 हजार से ज्यादा पदों के लिए होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आैर इसकी तैयारी में अभी से जुट गए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी समय पर पूरी तैयारी करने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ग्रुप डी पदों की परीक्षा कब होगी, इसकी तारीख निर्धारित होनी बाकी है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड कहां से मिलेंगे आैर वे इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसकी जानकारी आरआरबी ने दी है।
यह भी पढ़ेंः पांच साल तक के बच्चाें के लिए अब नीले रंग का ‘बाल आधार कार्ड’, बनवाने का तरीका है बहुत आसान

यह भी पढ़ेंः बैंक के खाते में आधार कार्ड को लेकर यह जानकारी नहीं होगी आपके पास, जानिए इसके बारे में

वेबसाइट्स से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा के लिए उसकी आॅफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने को कहा है। हालांकि परीक्षा के आयोजन की तिथि की घोषणा होनी बाकी है, लेकिन परीक्षा जब भी होगी उसके दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जो इन्हीं वेबसाइटों से प्राप्त किए जाएंगे। आरआरबी एडमिट कार्ड डाउनलोड की यह सुविधा अपनी क्षेत्रवार वेबसाइट पर देगा।
ये हैं आफिशियल वेबसाइट्स

1. rrb Ahmedabad

http://www.rrbahmedabad.gov.in/

2. RRB Ajmer

http://rrbajmer.gov.in/

3. RRB Allahabad

http://rrbald.gov.in/

4. RRB Banglore

http://www.rrbbnc.gov.in/

5. RRB Bhopal

http://www.rrbbpl.nic.in/
6. RRB Bhubaneshwar

http://www.rrbbbs.gov.in/

7. RRB Bilaspur

http://www.rrbbilaspur.gov.in/

8. RRB Chandigarh

http://www.rrbcdg.gov.in/

9. RRB Chennai

http://www.rrbchennai.gov.in/

10. RRB Gorakhpur

http://www.rrbgkp.gov.in/

11. RRB Guwahati

http://www.rrbguwahati.gov.in/
12. RRB Jammu

http://www.rrbjammu.nic.in/

13. RRB Kolkata

http://www.rrbkolkata.gov.in/

14. RRB Malda

http://www.rrbmalda.gov.in/

15. RRB Mumbai

http://www.rrbmumbai.gov.in/

16. RRB Muzaffarpur

http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/

17. RRB Patna

http://www.rrbpatna.gov.in/
18. RRB Ranchi

http://rrbranchi.gov.in/

19. RRB Secunderabad

http://rrbsecunderabad.nic.in/

20. RRB Siliguri

http://www.rrbsiliguri.org/

21. RRB Thiruvananthapuram

http://rrbthiruvananthapuram.gov.in/

इसके साथ-साथ रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट से भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
Railway Recuritment Board

http://www.rrbcdg.gov.in/

Hindi News / Meerut / ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.