मेरठ

Kanwad Yatra 2023: पश्चिम यूपी में आज रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू, इन हाइवे पर होगी सख्ती

Kanwad Yatra 2023: मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी में आज रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। एडीजी मेरठ द्वारा कांवड़ यात्रा के मददेनजर रूट डायवर्जन के आदेश का पालन सख्ती से करने के आदेश दिए हैं।

मेरठJul 03, 2023 / 06:44 pm

Kamta Tripathi

पश्चिम यूपी में आज रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू

Kanwad Yatra 2023: दिल्ली देहरादून हाइवे पर हुए भीषण हादसे के बाद आज एडीजी मेरठ ने कल 4 जुलाई से रूट डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी राजीव सभरवाल ने जोन के सभी जिलों में डायवर्जन व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है। आज रात 12 बजे के बाद से एनएच 58, दिल्ली देहरादून हाइवे पर रूट डायवर्जन व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी। इसी के साथ ही गाजियाबाद और दिल्ली के अलावा मुजफ्फरनगर, देहरादून, हरिद्वार और रूडकी का रोडवेज बस का किराया भी बढ़ जाएगा।
मेरठ में पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। एडीजी राजीव सभरवाल ने इस संबंध में पुलिस लाइन में आईजी-एसएसपी और सभी सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की निगरानी इस बार ड्रोन से की जाएगी। इसके साथ मीट की दुकान कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेगी।

घर से निकलने से पहले जान ले रूट डायवर्जन प्लान
गाजियाबाद की तरफ से आने वाली रोडवेज बस, हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए जाना है। इन वाहनों को थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ होते हुए साईलों सैकेंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाना होगा। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है ऐसे वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार-देहरादून की ओर जाएगें।

वहीं देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन जिनको दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है। ऐसे भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट होंगे। जो कस्बा किठौर से हापुड़ बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले वाहनों को मेरठ आने दिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / Kanwad Yatra 2023: पश्चिम यूपी में आज रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू, इन हाइवे पर होगी सख्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.