मेरठ

Dussehra Mela 2022 Meerut : आज मेरठ आने से पहलेे जान ले पहले रूट डायवर्जन प्लान, भारी वाहनों की नो एंट्री

Dussehra Mela 2022 Meerut मेरठ में आज दशहरा मेला के चलते यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाने के लिए रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को अपने रूटिन वाले मार्ग से ना होकर दूसरे वैकल्पिक मार्ग से निकलना होगा। खासकर रोडवेज बस और बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को परिवर्तित कर दिया गया है।

मेरठOct 05, 2022 / 09:11 am

Kamta Tripathi

Dussehra Mela 2022 Meerut : दशहरा मेला पर रूट डायवर्जन लागू, दोपहर 12 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री

Dussehra Mela 2022 Meerut आज दशहरा पर्व के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य रूप से निम्न स्थानों पर दशहरा मेलें का आयोजन किया जाता है। जिसमें रामलीला ग्राउण्ड दिल्ली रोड़। भैंसाली ग्राउण्ड, शहीद स्मारक दिल्ली रोड़। जेल चुंगी चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड़। सूरजकुण्ड पार्क पर मेला आयोजन के साथ ही रावण दहन होगा। उपरोक्त दशहरा मेले को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था की दृष्टि से आज दोपहर 12 बजें से रात्रि दशहरा पर्व की समाप्ति तक वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

1 – दिल्ली की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जिनको भैंसाली बस अड्डे पर आना हैं उन्हे परतापुर इन्टरचेन्ज से बागपत बाईपास चौराहा, शोभापुर चौराहा, कंकरखेडा बाईपास चौराहें से कंकरखेडा रेलवे ओवर ब्रिज होकर जीरोमाईल, बेगमपुल से भैंसाली बस अडडें पर आने दिया जायेगा। वापसी में भी रोडवेज की बसें इसी रूट से अपने गन्तव्य को जा सकेगी।


यह भी पढ़ें

Dussehra Mela 2022 Meerut : दशहरे पर 32 जोन 14 सेक्टर में बांटा मेरठ, 32 अतिसंवेदनशील प्वाइंटों पर ड्रोन तैनात

8. दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउन्ड में दशहरा मेले के आयोजन के कारण बागपत तिराहा (फुटबाल चौक) से दैनिक जागरण तिराहे के बीच दिल्ली रोड़ पर सभी प्रकार के हल्के/भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसे वाहन बिजली बम्बा बाईपास होकर एवं बागपत तिराहे (फुटबाल चौक) से बागपत रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
9. ब्रहमपुरी चौराहा, शारदा रोड से दिल्ली चुंगी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रामलीला ग्राउन्ड दिल्ली रोड की ओर नही जाने दिया जायेगा। ऐसे वाहनों को दिल्ली चुंगी से बागपत तिराहे (फुटबाल चौक) की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा जो बागपत रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकते है।
10. सूरजकुण्ड पार्क में दशहरा के आयोजन के कारण गॉधीआश्रम चौराहे से सूरजकुण्ड मंदिर की ओर, सीताराम हॉस्टल पुलियॉ से सूरजकुण्ड मंदिर की ओर तथा सूरजकुण्ड स्पोर्ट मार्केट नाले की पुलिया से सूरजकुण्ड मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धि रहेगा।
11. भैंसाली ग्राउण्ड में दशहरा मेले के आयोजन के कारण जली कोठी से भैंसाली ग्राउण्ड की ओर, महताब तिराहे से भैंसाली ग्राउण्ड की ओर, सीएवी स्कूल थाना सदर साईड से भैंसाली ग्राउण्ड तथा गुरू तेग बहादुर स्कूल से भैंसाली ग्राण्उड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
[typography_font:14pt;” >12. शहर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दशहरा मेलों के आयोजन व मेला दर्शकों के भारी संख्या में आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर क्षेत्र में नो-एन्ट्री (भारी वाहनों माल वाहक) आदि का प्रवेश दशहरा समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

Hindi News / Meerut / Dussehra Mela 2022 Meerut : आज मेरठ आने से पहलेे जान ले पहले रूट डायवर्जन प्लान, भारी वाहनों की नो एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.