रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह इस युवा पंचायत की शुरुआत 28 जून को पश्चिमी उप्र के शामली जिले से करेंगे। इसके बाद एक जुलाई को मथुरा में युवा पंचायत होगी। मुजफ्फरनगर में तीन जुलाई को युवाओं की पंचायत बुलाई गई है। चार जुलाई को यह बिजनौर में होगी, छह जुलाई को बुलंदशहर और आठ जुलाई को जिला अमरोहा में। उसके बाद नौ जुलाई को मुरादाबाद में। 11 जुलाई को अलीगढ़ में रालोद युवा पंचायत करेगी।
यह भी पढ़े : JUMA NAMAZ Alert West UP : जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर वेस्ट यूपी के जिले, RAF और PAC ने संभाला मोर्चा 12 जुलाई को आगरा और 14 जुलाई को गाजियाबाद में पंचायत रखी गई है। 16 जुलाई को यह युवा पंचायत रालोद के गढ़ बागपत में होगी। इस तरह से केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ रालोद 19 दिनों में 11 युवा पंचायत करेगी। इससे आगे के आंदोलन की रणनीति बागपत की युवा पंचायत में तय की जाएगी। रालोद के इस पंचायत को अभी से युवाओं का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए आज से गांवों में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है।