यह भी पढ़ेंः चंद्र ग्रहण के योग से पांच राज्यों केे चुनाव परिणाम में हाे सकता है बड़ा उलटफेर, शाम की तस्वीर सुबह से होगी जुदा यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद ने शहीद इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- उनके खिलाफ कुछ तथ्य एेसे जिनकी जांच जरूरी राजस्थान में खाता खुलने से हर्ष राजस्थान विधान सभा चुनाव में भरतपुर सीट से रालोद के डा. सुभाष गर्ग ने जीत हासिल की है। राजस्थान में रालोद का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। इस जीत के बाद से रालोद में बेहद उत्साह है। राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को लेेकर कहा कि इन चुनावों का संदेश पूरे देश में जाएगा। भाजपा की किसान विरोध आैर समाज को बांटने के काम पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करके 2019 के लिए भी अपना संदेश दे दिया है। राजस्थान का संदेश देश के लिए बड़ा संदेश है। जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार अहंकार आैर जुमलों से नहीं चलती, जनता ने इस पर मुहर लगार्इ है। 2019 में भी भाजपा को इसी तरह हार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कार्यकर्ताआें से जुट जाने का आह्वान किया है। वहीं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने अपने जीते उम्मीदवार डा. सुभाष गर्ग को स्थिर सरकार बनवाने में कांग्रेस की मदद करने के निर्देश दिए हैं।