मेरठ

लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए इस दिग्गज ने अभी से शुरू कर दिया यह काम

ठंड में चुनावी हवा की तासीर परखने निकलेंगे छोटे चैधरी

मेरठNov 12, 2018 / 05:51 pm

Iftekhar

लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए इस दिग्गज ने अभी से शुरू कर दिया यह काम

केपी त्रिपाठी@मेरठ. कैराना में मिली जीत की संजीवनी के बाद गठबंधन की आस लिए हुए रालोद सुप्रीमो अजित सिंह एक बार फिर आक्रामक दिख रहे हैं। इसी सिलसिले में अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चैधरी पश्चिम उत्तर प्रदेश के वोटरों की नब्ज टटोलने के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में दौरा शुरू करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिम की सियासत से रालोद का हैंडपंप उखड़ने के बाद छोटे चैधरी नए सिरे से अपनी सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। किसानों से संवाद के बहाने जहां वह अपने परंपरागत वोटबैंक को साधने निकल रहे हैं। वहीं, मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ने से पहले पार्टी के नेताओं के दमखम को भी परखेंगे। अजित की मंशा है कि अगर गठबंधन न हुआ तो इस स्थिति में रालोद अपने दम पर भी चुनावी जंग में विरोधियों से दो-दो हाथ करेंगे। गौरतलब है कि 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे के बाद हुए ध्रुवीकरण की वजह से रालोद का सफाया हो गया था और भाजपा बड़ी ताकत बनकर उभरी थी। इसी का बजला लेेने के लिए रालोद मुखिया हर हाल में भाजपा को सबक सिखाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः योगी राज में यहां चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, इस विभाग के अफसर ऐसे लगा रहे हैं लोगों को चूना

हाथ से निकल गया गन्ना मुद्दा
पष्चिम की सियासत की फसल गन्ने पर ही लहलहाती रही है। अब तक का इतिहास रहा है कि गन्ने के मुद्दे को जिसने भुनाया, वही सत्ता के शीर्ष के पर पहुंचा। रालोद भी गन्ने की राजनीति के बल पर ही प्रदेश से देश तक अपना राजनीति वजूद दिखा चुका हैं। लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार ने चीनी मिलों को समय पर चलाकर और किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय से कराकर रालोद के साथ ही अन्य दलों के हाथों से यह मुद्दा खींच लिया है। रालोद को उम्मीद थी कि इस बार चीनी मिले देर से चलेंगी तो उसे अपने वोट बैंक में धार तेज करने का काम मिल जाएगा। लेकिन भाजपा ने रालोद की यह धार ही कुंद कर दी।

यह भी पढ़ें
भाजपा के आए बुरे दिन, गांव में घुसने पर लोगों ने भाजपा विधायक को उल्टे पांव लौटाया, इसके बाद जो हुआ

किसानों से जुड़ने की कवायद
रालोद सुप्रीमो अजित सिंह 20 नवंबर के बाद से मेरठ सहित पश्चिम उप्र के अन्य प्रमुख जिलों में किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी मंशा जानेंगे। इतना ही नहीं, वे इसी संवाद के बहाने गांव में भी रुकेंगे। इस काम में उनके पुत्र जयंत चैधरी भी उनके साथ शामिल रहेंगे। बतायाजाता है कि इस दौरान जयंत मुजफ्फरनगर और शामली में किसानों से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें
यूपी के इस जिले को मिला मेडिकल कॉलेज का तोहफा, जल्द होगा शिलान्यास

सीटों के बंटवारे में होगा रालोद को नुकसान
गठबंधन होने की स्थिति में रालोद को सीटों के बंटवारे पर भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पष्चिम में बसपा के अलावा सपा की स्थिति रालोद से अधिक मजबूत है। ऐसी स्थिति में दोनों दल नहीं चाहेंगे कि वह किसी भी हालात में अपनी जीत की उम्मीद को किसी और दल के हाथों में जाने दें। इस बात को रालोद सुप्रीमो अजित सिंह भी जानते हैं। इसलिए वे अभी से चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। रालोद के राष्टीय महासचिव डा. मैराजुद्दीन कहते हैं कि पश्चिम में रालोद सीटों का बंटवारा अपनी शर्तों के आधार पर करेगी। उनका कहना है कि पश्चिम में रालोद की स्थिति मजबूत है। किसी भी दूसरे दल को अगर वह भाजपा को हराना चाहते है तो यहां पर रालोद से उसको हाथ मिलाना ही होगा।

Hindi News / Meerut / लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए इस दिग्गज ने अभी से शुरू कर दिया यह काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.