यह भी पढ़ेंः सरकार के फैसले से नाराज हुए राजपूत, कहा- इस बार चुनाव में इनको देंगे वोट महागठबंधन को मजबूत करने का आह्ववान अपार चेम्बर में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से रालोद ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें रालोद के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता शादाब चौहान ने प्रदेश और देश सरकार पर राजनैतिक तंज कसे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जबकि महागठबंधन को प्रदेश में चारों तरफ से मजबूत कर भाजपा ने सत्ता के जो मंसूबे पाले हैं उनको नष्ट कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि रालोद ने आज से इसकी शुरूआत कर दी है। वैसे तो यह शुरूआत कैराना से हो चुकी है, लेकिन महागठबंधन में शामिल सभी दल अब अपने-अपने तरीके से भाजपा सरकार की नीतियाें और उनकी योजनाओं की सफलता की पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल एक मजबूत विकल्प है, जो जनता के मुद्दे उठाकर जन जागरूकता और किसानों, युवाओं के लिए चौधरी अजीत सिंह और जयंत के नेतृत्व में संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ेंः योगी के पसंदीदा आर्इपीएस के इस शहर का चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ घटनाएं, पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार शादाब चौहान ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों, युवाओं और गरीबों को हक दिलाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उप्र में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है, रोज महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीजेपी सरकार पूरी तरह से झूठ और जुमलों पर टिकी है। इसकी ताजा मिसाल अजय सिंह बिष्ट द्वारा बागपत में दिया गया बयान है, जो पूरी तरह से किसानों का मजाक उड़ाने वाला है वो सिर्फ मुंगेरीलाल की तरह सपने दिखा रहे थे, लेकिन बागपत का किसान समझदार है और 2019 में जवाब देगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डा. मैराजुद्दीन ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और सिर्फ बेबुनियाद मुद्दे उठाकर माहौल खराब करना चाहती है।
यह भी पढ़ेंः मायावती के इस करीबी पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर लगाया अपनी हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप गांव-गांव जाकर जागरूक करेंगे लोकदल का हल्ला बोल कार्यक्रम सफल रहा और अब गांव-गांव जाकर कार्यकर्ता जनता को जागरुक कर रहे है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता परेशान है और आने वाले समय में जनता जवाब देगी। लोकदल के कार्यकर्ता मजबूती से सरकार की नाकामी जनता तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल देव, फहीम राजा, मुर्तजा पाशा, जावेद त्यागी, लुकमान, शाहिद आदि मौजूद रहे।