मेरठ

Breaking: रिहायशी इलाके में स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

खास बातें

दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी
बिना अनुमति के रिहायशी इलाके में चल रही थी फैक्ट्री
फैक्ट्री मालिक लापता, दो कर्मचारी हादसे में बचे

 

मेरठJun 10, 2019 / 03:06 pm

sanjay sharma

Breaking: रिहायशी इलाके में स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ में सिस्टम की घोर लापरवाही के कारण एक और भीषण अग्निकांड सोमवार को हो गया। सिस्टम की लापरवाही इसलिए कहा जायेगा कि जिस स्पोर्ट्स फैक्ट्री में यह आग लगी है, वह रिहायशी इलाके में चल रही थी। फैक्ट्री मालिक और अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही इस फैक्ट्री में न तो आग से निपटने के उपकरण थे, न फायर विभाग की कोई एनओसी।
यह भी पढ़ेंः गेट पर रोकने के विवाद में सुभारती विश्वविद्यालय के बाउंसर की गोलियां बरसाकर हत्या, एक गंभीर घायल

आग के समय मौजूद थे दो कर्मचारी

सोमवार को सुबह 10:30 बजे के आसपास सूरजकुंड स्थित स्पोर्ट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गर्इ। फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी। फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस दौरान एक चौकीदार और एक कर्मचारी मौजूद था। यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। इसमे स्पोर्ट्स वियर बनाए जाते हैं। आग किन कारणों से लगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। आग की सूचना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने अपने घर खाली कर दिए। मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू के प्रयास शुरू किए, लेकिन हवा चलने की ओर आग ने विकराल रूप ले लिया।
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग आैर मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे

फैक्ट्री मालिक लापता

आग लगने के बाद से फैक्ट्री मालिक का भी कहीं पता नहीं है। फैक्ट्री नरेंद्र कुमार भूटानी की है। स्थानीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री में ट्रैक सूट बनाये जाते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स के अन्य कपड़े तैयार होते हैं। आग से कपड़ा सिलने की बड़ी मशीनें भी खाक हो गर्इ है। जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ रह रही थी युवती, परिजनों को घर में इस हाल में मिली तो मच गया कोहराम

दोनों ने कूदकर जान बचार्इ

फैक्ट्री के भीतर आग से घिरे गार्ड और कर्मचारी ने ऊपरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई है। खबर लिखे जाने तक फायर विभाग आग पर काबू करने के प्रयास कर रहा था, लेकिन गर्मी के कारण आग पर काबू करने में दिक्कत आ रही थी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इस फैक्ट्री में स्पोर्ट्स गारमेंट्स बनाये जाते हैं। आग कैसे और क्यों लगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ेंः पर्स लूट के बाद चिढ़ाते हुए निकलने लगे बदमाश तो भिड़ गर्इ दरोगा की पत्नी, 500 मीटर तक घिसटने पर…

फैक्ट्री के लिए अनुमति नहीं

स्पोर्ट्स वियर की फैक्ट्री रिहायशी इलाके में किसकी अनुमति से चल रही थी, ये सबसे बड़ा सवाल है। यहां एेसी कर्इ फैक्ट्रियां हैं। जिनमें हजारों लीटर केमिकल के ड्रम रखें हैं, जो विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / Breaking: रिहायशी इलाके में स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.