यह भी पढ़ेंः वर्दी वालों ने अपने ही साथियों के काट दिए इतने चालान, पहले रौब गालिब फिर इस तरह आए कब्जे में वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: डीएम के पास फ़रियाद लेकर आई वृद्धा से पुलिस कर्मियों ने की शर्मनाक हरकत,पहुंच गयी अस्पताल दिल्ली में हुर्इ थी नीलामी प्रक्रिया मेरठ के गढ़ रोड़ स्थित होटल ‘हारमनी इन’ आैर शास्त्रीनगर के एच ब्लाॅक स्थित होटल मालिक हिमांशु पुरी की कोठी दोनों की नीलामी दिल्ली के रिलायंस कैपिटल कंपनी के आफिस में हुर्इ थी। बताते हैं कि इस नीलामी प्रक्रिया में 20 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था, इनमें मेरठ के भी लोग भी शामिल थे। होटल आैर कोठी की नीलामी में सबसे बड़ी बोली 23 करोड़ रुपये की लगार्इ गर्इ थी। रिलांयस कंपनी के अफसर खुद हैरान हैं कि जिस होटल व कोठी की वेल्यू कंपनी ने 31 करोड़ रुपये आंकी थी, उसकी बोली 23 करोड़ में कैसे लग गई। भगोड़े होटल मालिक हिमांशु पुरी के दोस्त नवीन अरोड़ा ने इसकी शिकायत रिलायंस कैपिटल के एक बड़े अफसर से की तब जाकर कंपनी ने अपने स्तर से जांच बैठाई है।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: कैराना लोकसभा उपचुनाव में गठबंधन की प्रत्याशी ने दाखिल किया नामंकन यहां तक एेसे पहुंचा पूरा मामला मेरठ की शान कहा जाने वाला होटल ‘हारमनी इन’ वेस्ट यूपी के नामचीन होटलों में शुमार था। कभी यहां पर रणजी क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों के अलावा अन्य बड़ी हस्तियां रूकती थी, लेकिन वक्त ने ऐसा खेल दिखाया कि होटल मालिक हिमांशु पुरी करोड़ों के कर्ज में डूबता चला गया और जब देनदारियां 100 करोड़ के आसपास पहुंच गई तो अपने परिवार सहित दिनांक 6 मार्च की रात को मेरठ को छोड़कर अज्ञात स्थान पर चला गया। उसका तब से कोई अतापता नहीं है। रिलायंस कैपिटल, कुछ बैंक आैर 50 से ज्यादा लोगों की उस पर लेनदारी है। हिमांशु के लापता होने के बाद रिलायंस कैपिटल ने होटल को सील कर नीलामी प्रक्रिया का नोटिस लगा दिया था।नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अंतिम तिथि दो मई थी। चर्चा है कि मेरठ के व्यापारी गुलशन सचदेवा ने 23 करोड़ सर्वाधिक बोली लगाई थी। भगोड़े हिमांशु के दोस्त नवीन अरोड़ा ने होटल की वेल्यू का आंकलन रिलायंस कैपिटल से कराया, जिसमें बाजारी कीमत 31 करोड़ से अधिक निकली थी।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: रालोद और सपा नेताओं ने सीएम योगी पर दिया विवादित बयान