केंद्र सरकार की इस घोषणा को आगामी 2024 में आने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि अगर इसी तरह से महंगाई बढ़ती रही तो यह भाजपा सरकार के लिए ठीक नहीं होगा। इसका नुकसान भाजपा को आम चुनाव के अलावा हाल ही में होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी उठाना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले मेरठ सहित यूपी के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले डेढ महीने से स्थिर थे। 6 अप्रैल के बाद से 21 मई तक पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की तो इसका असर उप्र के सभी जिलों पर पड़ा।
यह भी पढ़़े : gold silver price today : बढती महंगाई के बीच आज सोना चांदी की कीमत जान हो जाएंगे हैरान आज से पहले मेरठ में पेट्रोल 105.04 रुपये और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 105.26 रुपये, डीजल की कीमत 96.82 रुपये प्रति लीटर थी जबकि नोएडा में आज पेट्रोल 105.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। आगरा में पेट्रोल का भाव 104.98 रुपये और डीजल की कीमत 96.54 रुपये प्रति लीटर पर टिका था। लेकिन अब इन सभी जगहों पर पेट्रोल में आज 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में सात रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं।