मेरठ

Weather Alert: वेस्ट यूपी में टूटा ठंड का रिकार्ड, नए साल पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Highlights

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर की जकड़न
मुजफ्फरनगर में सबसे कम 1.7 डिग्री रहा तापमान
मेरठ में सीजन का सर्वाधिक ठंड वाला दिन रहा

 

मेरठDec 29, 2019 / 08:34 am

sanjay sharma

मेरठ। वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रोजाना ठंड (Cold) के रिकार्ड टूट रहे हैं। कोहरे (Fog) के साथ-साथ ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। शनिवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में वेस्ट यूपी में सबसे कम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो मेरठ (Meerut) में 4.4 डिग्री तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिल्ली में 2.4 डिग्री, बागपत (Baghpat) में 3 डिग्री, सहारनपुर (Saharanpur) में 3.5 डिग्री और बिजनौर (Bijnor) में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 30 दिसंबर की रात से मौसम में और अधिक बदलाव (Change Weather) आएगा। 31 दिसंबर व एक जनवरी को बारिश (Rain) हो सकती है तो दो जनवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टि (Hail) हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः CAA पर लोगों का भ्रम दूर करने के लिए वेस्ट यूपी में बड़ी रैली कर सकते हैं पीएम मोदी

वेस्ट यूपी के जनपदों में यदि न्यनूतम तापमान में रिकार्ड टूटा है तो अधिकतम तापमान के गिरने से भी ठंड बढ़ी है। शनिवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान धर्मशाला (10.8), मनाली, जम्मू (11.7) और मसूरी (14.3) से भी कम है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में किस कदर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ेंः एसपी सिटी के वायरल वीडियो पर एडीजी ने कहा- शांतिपूर्ण माहौल में यह है साजिश का हिस्सा

स्कूल-कालेजों में सोमवार को ठंड के कारण छुट्टियां बढ़ेंगी या नहीं, इस पर जिला प्रशासन रविवार को निर्णय लेगा, लेकिन जिस तरह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, उससे स्कूल-कालेजों में छुट्टियां बढ़ सकती हैं। काफी स्कूलों में विंटर वेकेशन पड़ चुकी हैं, लेकिन जो स्कूल-कालेज सोमवार से खुल रहे हैं, उन पर रविवार को निर्णय लिया जाएगा। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि अभी इसी तरह ठंड के बने रहने के आसार हैं। अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव आएगा और नए साल पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: वेस्ट यूपी में टूटा ठंड का रिकार्ड, नए साल पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.