यह भी पढ़ेंः धर्मगुरूओं ने कहा- भगवद् गीता स्कूल और कालेजों के पाठयक्रम में शामिल हो पिछले दो दिन से दिन और रात के कोहरे से ठंड और बढ़ गई है। सोमवार को दिन में भी सूर्य देव नहीं निकले और दिन में भी अंधेरा सा छाया रहा। मेरठ समेत वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में ठंड के प्रकोप से लोग घर में ही दुबके रहे। मेरठ में अधिकतम तापमान सामान्य से 14 डिग्री नीचे 7.3 डिग्री सेल्सियस चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री। अधिकतम तापमान की बात करें तो मेरठ (7.3), श्रीनगर (8), मुजफ्फरनगर (8.2), दिल्ली (8.3), आगरा (8.8), अलीगढ़ (7.4), वाराणसी (9), प्रयागराज (9.1), कानपुर (9.6), बरेली (9.7), धर्मशाला (10.2), जम्मू (10.5), मनाली (11.6), शिमला (12.7) का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।
यह भी पढ़ेंः Meerut: पहचान मिटाने के लिए सैलून में हुलिया बदलवा रहे बवाली, पुलिस ने कसा शिकंजा, देखें वीडियो मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि दिसंबर में ठंड रिकार्ड तोड़ रही है। कोहरा बारिश की तरह बरस रहा है। दृश्यता 10 मीटर से भी कम चल रही है। अभी ठंड का असर रहेगा। 48 घंटे में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, इसके बाद मौसम में बदलाव आ सकता है।