यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक पुलिस से ‘सेटिंग’ होने के बाद मिला ई-चालान तो युवक ने बाइक पर छिड़का पेट्रोल, देखें वीडियो आदेश में कहा गया है कि कानून व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस विभाग में रिक्ति के सापेक्ष 25000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बीती 28 अगस्त को हुई बैठक में इस ड्यूटी को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय प्रयागराज की ओर से आदेश जारी कर होमगार्ड की तैनाती तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2019: 190 साल बाद बन रहा शुभ संयोग, यह करने पर मिलेगा व्रत का विशेष फल होमगार्ड विभाग के मेरठ जिला कमांडेट मुकेश ने बताया कि प्रदेश भर से 25 हजार होमगार्डों की वापसी की गई है। मेरठ में भी कुछ होमगार्ड वापस किए जाएंगे। अभी मेरठ एसएसपी के यहां से कोई आदेश वापसी का नहीं आया है। जैसे आदेश आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं होमगार्ड डीजी रहे शरत त्रिपाठी ने बताया कि सिविल पुलिस होमगार्ड की संख्या घटाती-बढ़ाती रहती है। यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी सिविल पुलिस होमगार्डों की वापसी करती रही है।