2016 में बनी सीसएस फाउंडर ने कई लोगों को डिजिटल में अपना कारोबार आगे बढ़ाने में मदद प्रदान की है। यह दस हजार से भी ज्यादा उद्योगों को सपोर्ट कर चुकी है। NH 58 और NH 9 पर लॉकडाउन के समय लोगें की मदद की। जिसमें कई ज़रूरतमंद को भोजन एवं राशन मुहैया कराया था। इसके अंतर्गत ही आज टीम ने ईद के मौके पर सड़क किनारे रहने वाले लोगों और भीख मांगने वाले बच्चों को मुफ्त में भोजन कराया। इसके साथ ही राशन भी बांटा है। भोजन में छोले, पूरी, चावल, रोटी, बिस्किट, चिप्स, रायता, पानी और मिठाई आदि ऐसी चीजें Css Founder टीम द्वारा बांटी गई। राशन में आटा, दाल, चीनी, चावल, गेहूं, चना, मटर, तेल इत्यादि जैसी जरूरी सामग्री को दिया गया।
यह भी पढ़े: Eid ul Azha : सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी कुर्बानी, तीन दिन मेरठ नगर निगम कर्मचारियों की छुटटी रदद इमरान खान का कहना है कि ज़रूरतमंद लोगों को भोजन कराने का यह काम चलता जा रहा है। इस साल 80 हजार का टारगेट रखा है। पिछले छह साल में एक लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया है। इससे लोगों को काफी प्रेरणा भी मिल रही हैं। टीम हर वीकेंड पर गरीब बच्चों की मदद के लिए निकलती है और देश भर में जगह जगह पर जाकर सभी बच्चों को भोजन कराते हैं। इसके अलावा इनका वेबसाइट फॉर एवरीवन बनाने का मिशन भी है।