यह भी पढ़ेंः पांच साल तक के बच्चाें के लिए अब नीले रंग का ‘बाल आधार कार्ड’, बनवाने का तरीका है बहुत आसान यह भी पढ़ेंः ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम बैंक इतने लंबे समय के लिए बंद नहीं रहेंगे आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक केवल दो सितंबर (रविवार) और तीन सितंबर (जन्माष्टमी) के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक खुले रहेंगे। सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों की पेंशन की मांग को खारिज कर दिया है जिसके चलते आरबीआई के यूनियन फ्रंट ने 4 और 5 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल केवल आरबीआई के यूनियन फ्रंट की तरफ से है इसमें बाकि के बैंक कर्माचारियों की कोई भूमिका नहीं है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बाकी दिनों में समान्य की तरह ही बैंकाें में कामकाज होगा। आरबीआई ने वाट्सएेप पर वायरल हो रहे ऐसे मैसेज पर ध्यान न देने की अपील जनता से की है।