मेरठ

इतने दिन बैंकों की बंदी को लेकर मच गर्इ अफरातफरी, जानिए इसके पीछे क्या है वजह

इस मैसेज के जरिए बैंकों आैर एटीएम पहुंचने वालों की बढ़ गर्इ संख्या

मेरठSep 02, 2018 / 12:34 pm

sanjay sharma

मेरठ। वैसे तो आए दिन वाट्सऐप पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन हाल ही में एक मैसेज वॉट्सऐप पर ऐसा वायरल हो रहा है। जिससे लोगों में भगदड़ सी मची हुई है। वायरल होने वाला यह मैसेज सितंबर माह के पहले सप्ताह में बैंकों की बंदी को लेकर है। इस मैसेेज के कारण एटीएम बूथ और बैंकों में भीड़ बढ़ गई है। लिहाजा लोगों ने दो दिन पहले ही यानी शुक्रवार से ही बैंकों से जरूरत के मुताबिक रुपया निकालना शुरू कर दिया था, लेकिन आरबीआई के सूत्रों की मानें तो वायरल हो रहे इस मैसेज से घबराने की कोई बात नहीं है। ऐसा कुछ नहीं है जिससे कि इतने दिन बैंक बंद रहे। दरअसल जो मैसेज वाट्सएेप ग्रुपों पर वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा हुआ है कि भारत में बैंक 3, 4, 5, 8 और 9 सितंबर को बंद रहेंगे। आपको बता दें कि यह एक फेक मैसेज है। बैंकों की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः पांच साल तक के बच्चाें के लिए अब नीले रंग का ‘बाल आधार कार्ड’, बनवाने का तरीका है बहुत आसान

यह भी पढ़ेंः ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम

बैंक इतने लंबे समय के लिए बंद नहीं रहेंगे

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक केवल दो सितंबर (रविवार) और तीन सितंबर (जन्माष्टमी) के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक खुले रहेंगे। सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों की पेंशन की मांग को खारिज कर दिया है जिसके चलते आरबीआई के यूनियन फ्रंट ने 4 और 5 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। यह हड़ताल केवल आरबीआई के यूनियन फ्रंट की तरफ से है इसमें बाकि के बैंक कर्माचारियों की कोई भूमिका नहीं है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि बाकी दिनों में समान्य की तरह ही बैंकाें में कामकाज होगा। आरबीआई ने वाट्सएेप पर वायरल हो रहे ऐसे मैसेज पर ध्यान न देने की अपील जनता से की है।

Hindi News / Meerut / इतने दिन बैंकों की बंदी को लेकर मच गर्इ अफरातफरी, जानिए इसके पीछे क्या है वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.