मेरठ

अगले दो दिन में नहीं किया यह काम, तो यूपी के इस जिले में 50 फीसदी परिवारों को नहीं मिल पाएगा राशन

लाेगों में मची अफरातफरी, शहर से लेकर ब्लाॅक स्तर तक चल रहा यह काम

मेरठJun 28, 2018 / 09:13 pm

sanjay sharma

राशन

मेरठ। शासन ने अगले दो दिन में मेरठ जनपद के करीब 50 फीसदी परिवारों से वह करने के लिए कहा है, जो भविष्य में उनके लिए फायदेमंद होगा, लेकिन यह भी तय है कि यदि उन्होंने शासन निर्देशानुसार यह नहीं किया तो उन्हें अगले महीने से ही काफी नुकसान उठाना पड़ेगा आैर भविष्य में उन्हें सरकारी गल्ले की दुकान से राशन मिलना भी बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः शैलजा की हत्या के बाद यहां रुका था मेजर, यह काम करते समय आया पुलिस की पकड़ में

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा, दिन-रात लोग झेल रहे यह परेशानी

डीएम ने राशन कार्डों धारकों को दिए निर्देश

गुरुवार को जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने जनपद मेरठ के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को सूचना देते हुए कहा है कि शासन द्वारा राशन कार्डों में आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन कार्ड धारकों के मुखिया एवं यूनिट के आधार कार्ड लिंक नहीं है, वह अपने-अपने राशन कार्डों में मुखिया एवं यूनिटों के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से इसी 30 जून से पूर्व लिंक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कार्ड धारक अपने आधार कार्ड की छाया प्रति सम्बन्धित तहसीलों के आपूर्ति कार्यालय, खण्ड विकास कार्यालय, महानगर मेरठ के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय अथवा सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के यहां जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन राशन कार्ड-यूनिटों पर आधार लिंक नहीं होगा, उन्हें भविष्य में निरस्त किया जा सकता है, जिसके लिये कार्ड धारक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
यह भी पढ़ेंः जीजा की ससुराल में हुर्इ इतनी पिटार्इ कि पत्नी की बहन ने उससे कर लिया निकाह

जनपद में इतने हैं राशन कार्ड धारक

मेरठ जनपद में चार लाख 74 हजार 298 पात्र गृहस्थ परिवार हैं, जबकि अन्त्योदय कार्ड धारक 9229 हैं। इनमें से आधे राशन कार्ड भी आधार से लिंक नहीं हैं। वर्ष 2017 में राशन कार्ड आधार से लिंक के मामले में यूपी में मेरठ जनपद अंतिम 75वें स्थान पर था। तब केवल 33.85 फीसदी ही राशन कार्ड आधार से लिंक थे। तब से इसमें कुछ सुधार तो हुआ लेकिन फिर भी इस मामले में मेरठ जनपद में 50 फीसदी के आसपास राशन कार्ड आधार से लिंक होने हैं। एेसा नहीं करने पर राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा आैर एेसे परिवारों को भविष्य में राशन भी नहीं मिलेगा।

Hindi News / Meerut / अगले दो दिन में नहीं किया यह काम, तो यूपी के इस जिले में 50 फीसदी परिवारों को नहीं मिल पाएगा राशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.