यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदयः 2019 चुनाव से पहले भाजपा से नाराज दलितों को मनाने में जुटा संघ ये होंगे सुविधा केंद्र राष्ट्रोदय में आने वाले मुख्य नौ मार्गों पर भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। भोजन स्थलों पर चिकित्सा, शौचालय के साथ ही अन्य सुविधाएं स्वयंसेवकों को उपलब्ध होगी। भोजन के करीब सात लाख पैकेटों की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था बनाने के लिए पड़ोसी जिले से भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को डयूटी पर लगाया गया है।
यह भी पढ़ेंः संघ प्रमुख के बैठने के लिए कई मायने में अनोखा होगा यह मंच, जानिए इसकी खूबियां यहां रहेगी भोजन और अन्य सुविधाएं बुलंदशहर की ओर से आने वाले स्वयंसेवकों को मेरठ की सीमा में प्रवेश करते ही हापुड़ रोड पर कैली गांव में कैंप लगाकर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसका इंतजाम कैली गांव के निवासियों और खरखौदा वासियों ने किया है। दिल्ली की ओर से आने वाले स्वयंसेवकों को उसके भोजन की व्यवस्था मोहिउद्दीनपुर के पास शुगर मिल पर लगे कैंप पर होगी। बिजनौर, नगीना, धामपुर की ओर से आने वाले स्वयंसेवकों को खाने के पैकेज मवाना रोड पर मसूरी पब्लिक स्कूल में लगे कैंप में दिए जाएंगे। वहीं पर चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मुरादाबाद की ओर से आने वाले स्वयंसेवकों को भोजन की उपलब्धता गढ रोड पर सिसौली के पास बने कैंप पर होगी। परीक्षितगढ रोड पर भावनपुर पेटोल पंप के पास स्वयंसेवकों को सुविधा कैंप लगाया गया है। जहां पर भोजन के साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी। मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहनों को सिवाया टोल प्लाजा के पास ग्रामीणों ने सुविधा कैंप लगाया हुआ है। वहां पर भोजन, नाश्ता आदि उपलब्ध होगा। मेरठ-सरधना रोड पर महावीर इंटर कालेज और बड़ौत रोड पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज में भोजन की व्यवस्था की गई है। बागपत रोड पर सर्वोदय इंटर कालेज परिसर में भोजन के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदयः स्वयं सेवकों को स्थल तक पहुंचाने की आरएसएस की यह अनूठी व्यवस्था अधिकारियों की तैनाती राष्ट्रोदय में आने वाले स्वयंसेवकों के भोजन कैंप पर अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। शहर में पूरे कार्यक्षेत्र को दस जोन में बांटा गया है। यह भी पढ़ेंः ‘राष्ट्रोदय’ से भगवामय हुर्इ क्रांतिधरा, मोहन भागवत का संदेश पहुंचेगा हर जगह