यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदयः स्वयं सेवकों को स्थल तक पहुंचाने की आरएसएस की यह अनूठी व्यवस्था क्रांतिधरा में चारों आेर भगवा कार्यक्रम में आने वाले लोगों की बसें आज सुबह से ही आनी शुरू हो गई है। मेरठ जिले में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर भगवा रंग दिखाई दे रहा है। मेरठ की हर प्रमुख सडक और राष्ट्रोदय कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गों पर भगवा ध्वज ही दिखाई दे रहे हैं। शहर के प्रवेश द्वार पर विशाल भगवा द्वार बनाए गए हैं। स्वयंसेवकों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह भगवा रंग के होर्डिंग्स लग चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर मैदान में बैठने के लिए स्वयंसेवकों के लिए लाइन बनाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि मैदान को खुला रखा गया है, लेकिन मैदान के चारों ओर टीन शेड की चादरें लगाकर उसे सुरक्षित बनाया गया है। मैदान में भीतर की ओर सफेद और भगवा रंग के परदे लगाए गए है। भगवा ध्वज के साथ ही राष्टीय महापुरूषों के कटआउट भी लगाए जाएंगे। चारों ओर वातावरण भगवा ही नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रोदयः दिल्ली की टीम ने मेट्रो की तर्ज पर 200 टन लोहे से मंच किया तैयार भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक कार्यक्रम शुरू होने से एक दिन पहले ही भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मेरठ जिले में प्रवेश करने वाले सभी पांइटों पर पुलिस बल तैनात कर बैरियर लगा दिया गया है। मेरठ के भीतर आरएसएस कार्यकर्ताओं की बसे ही प्रवेश कर सकेंगी।