आनन-फानन में लोग घायल अवस्था में आसिफ भारती को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने आसिफ भारती को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जानकारी ली। आसिफ भारती की हत्या के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस बल क्षेत्र में लगा दिया गया है।
बताया जाता है कि आसिफ भारती पर भी हत्या का आरोप था। कई वर्ष पूर्व आसिफ के भाई गौरक्षक दिलशाद भारती की गोली मारकर हत्या की गई थी। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के हुई हत्या से इलाके में तनाव और हड़कंप है। लोगों ने अपनी दुकाने बंद कर दी हैं और हत्या के विरोध स्वरूप थाने में जमा हैं। बताया जाता है कि गौरक्षक दल का सदस्य आसिफ स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पीछा करके उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें