मेरठ

Meerut News: मेरठ में राष्ट्रीय गौरक्षक दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव; पुलिस मौके पर

Meerut News: मेरठ में राष्ट्रीय गौरक्षक दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने आज शाम दुस्साहसिक तरीके से घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।

मेरठJul 08, 2023 / 07:23 pm

Kamta Tripathi

राष्ट्रीय गौरक्षक दल का सदस्य आसिफ भारती (फाइल फोटो)

Meerut News: मेरठ में आज फिर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मेरठ के अति संवेदनशील इलाके भूमिया के पुल पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल के सदस्य आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आसिफ भारती हाल में ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए थे। एक तरफ मेरठ पुलिस सराफ से हुई लूट का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के भूमिया पुल के पास गौरक्षक दल के सदस्य आसिफ भारती की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारोंपी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। आसिफ भारती की हत्या के बाद हड़कंप मच गया। 
आनन-फानन में लोग घायल अवस्था में आसिफ भारती को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने आसिफ भारती को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जानकारी ली। आसिफ भारती की हत्या के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस बल क्षेत्र में लगा दिया गया है।

बताया जाता है कि आसिफ भारती पर भी हत्या का आरोप था। कई वर्ष पूर्व आसिफ के भाई गौरक्षक दिलशाद भारती की गोली मारकर हत्या की गई थी। लिसाड़ीगेट क्षेत्र के हुई हत्या से इलाके में तनाव और हड़कंप है। लोगों ने अपनी दुकाने बंद कर दी हैं और हत्या के विरोध स्वरूप थाने में जमा हैं। बताया जाता है कि गौरक्षक दल का सदस्य आसिफ स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पीछा करके उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें

Meerut crime News: दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में 50 लाख का डाका, मचा हड़कंप

गोली लगने के बाद आसिफ स्कूटी सहित जमीन पर गिर गए। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आसिफ को अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। बताया जाता है कि आसिफ एक महीने पहले हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया था। आसिफ पर दो युवकों ने हमला किया। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। जो भी हत्याकांड से जुड़े होंगे उनको बक्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Meerut / Meerut News: मेरठ में राष्ट्रीय गौरक्षक दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव; पुलिस मौके पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.