मेरठ

न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने एसएसपी आफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश

Highlights

पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को बचाया
पुलिस पर आरोपी की मदद का आरोप
मामले का जांच अधिकारी बदलने की मांग

मेरठDec 06, 2019 / 07:56 pm

sanjay sharma

मेरठ। शुक्रवार को पुलिस (Police) द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर रेप पीड़िता (Rape victim) ने एसएसपी आफिस (SSP Office) के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह (self-immolation) करने की कोशिश की। इससे वहां हड़कंप मच गया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों (Policemen) ने पीड़िता को बचाया और महिला थाने भेज दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: भाई से बेइज्जती का बदला लेने के लिए बहन ने बेटे के साथ मिलकर की भतीजे की हत्या

महिला करीब पिछले तीन महीने से कार्रवाई के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है। थाना हस्तिनापुर क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि मोनू गुर्जर ने उसकी ही जेठानी की मदद से उसका रेप किया। जब पीड़िता बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची तो दरोगा ने उस पर फैसला करने का दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने खुद वहां आकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसको सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया, लेकिन थाने में मौजूद होने पर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। पीड़िता ने मुकदमे के जांच अधिकारी पर भरोसा न जताते हुए बदलने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः सिरफिरे आशिक ने युवती के भेजे फोटो, मंगेतर ने शादी से किया इनकार

नाराज पीड़िता ने एसएसपी आफिस के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को सुरक्षित वहां से निकालकर महिला थाने भिजवाया। अब उसकी काउंसलिंग की जा रही है। वहीं एसपी क्राइम रामअर्ज ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है आैर मामले की जांच के निर्देश दिए।

Hindi News / Meerut / न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने एसएसपी आफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.