रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों को खरीदने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इन डाक टिकटों की कीमत 5 रूपये से लेकर 15 रूपये तक है और 11 डाक टिकटों का यह समूह 65 रूपये में एक साथ ही खरीदा जा सकता है। मेरठ कैंट डाक घर के सीनियर पोस्टमास्टर जेएल शर्मा के अनुसार डिपार्टमेंट में रामायण प्रसंग से जुड़े डाक टिकटों का जारी होने का यह क्रम सिर्फ यहीं नहीं थम रहा बल्कि प्रधानमंत्री ने भी अयोध्या में राम मंदिर मॉडल का डाक टिकट जारी किया है। विभाग के अधिकारी इसे लेकर गर्व महसूस करते हैं।
राम नाम के इन डाक टिकटों को खरीदने के लिए लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग इन डाक टिकटों को ले जाकर अपने घर में सजा रहे हैं या फिर अपनी डायरी में सजा रहे है। ये ही टिकट अपने कलेक्शन में जोड़ने वाले अनुज शर्मा बताते हैं कि बचपन से डाक टिकट कलेक्ट करने का शौक रहा है। हर तरह के टिकट उनके पास हैं और अब उसी कलेक्शन में भगवान राम से जुड़े टिकट भी आ जाएंगे। उन्होंने सरकार की इस पहल को बेहद अच्छा बताया और कहा आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को ऐसे ही जानेगी। विभाग भी लोगों से आग्रह कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रामायण प्रसंग से जुड़े हुए इन डाक टिकटों को घर ले जाएं और घरवालों को एक अनमोल तोहफा दें।