यह भी पढ़ेंः Independence Day 2019: बेटे की शहादत के बाद पिता ने कहा- पोते को भी भेजेंगे सेना में यह है रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 5.49 बजे से शाम को 6.01 बजे तक का है। यानी इस बार करीब 12 घंटे का शुभ मुहूर्त रहेगा। रक्षा बंधन अनुष्ठान का समय सुबह 5.53 बजे से शाम को 17.58 बजे तक है। इसके अलावा दोपहर में राखी बांधने का मुहूर्त 13.43 बजे से 16.20 बजे तक का है। आचार्य हबीब ने बताया कि पूर्णिमा तिथि का आरंभ 14 अगस्त को दोपहर बाद होगा, जो कि 15 अगस्त की शाम तक रहेगा। भद्रा 15 अगस्त की सुबह 5.51 बजे समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Independence Day 2019: गांधी जी यूपी के इस शहर में रुके थे 8 दिन और हिलाकर रख दी थी ब्रिटिश हुकूमत ऐसे बांधे भाई को राखी आचार्य हबीब ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए पूरे दिन ही शुभ मुहूर्त है। बहन किसी भी समय दिन में राखी बांध सकती हैं, लेकिन राखी बांधते समय दिशा का विशेष ध्यान रखा जाए। राखी बांधते समय भाई पूर्व की ओर अपना मुंह करके बैठे और बहन उत्तर दिशा में मुंह करके राखी बांधे। भाई को बहन के उल्टे हाथ की ओर बैठना चाहिए। बहन भाई के सीधे हाथ की ओर बैठकर राखी बांधे। आचार्य हबीब के अनुसार दिन भी गुरूवार है जो कि अच्छा माना जाता है।