यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ के मेडिकल कालेज में शुरू होगी कोरोना की जांच, 6 घंटे के भीतर मिल जाएगी रिपोर्ट मार्च में मौसम में बहुत परिवर्तन देखा गया है। शुरू के दस दिनों में ही छह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश और ओलावृष्टि हुई, साथ ही ठंडी तेज हवाएं चलीं। हालांकि अब तेज बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है। फिर भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है 17 मार्च को। वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। रविवार को मेरठ और आसपास का अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दिन और रात में ठिुठरन की स्थिति बनी हुई है। 17 मार्च को बारिश के बाद मौसम साफ और गर्माहट वाला शुरू होगा।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: शरीर का तापमान बढ़ने पर सिनेमाघरों और मॉल्स में प्रवेश नहीं पाएंगे, फौरन ऐसे पकड़ में आ जाएंगे मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि 17 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, यह हालांकि कमजोर प्रभाव वाला रहेगा, लेकिन कहीं-कही बारिश हो सकती है, लेकिन तेज ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम साफ होता जाएगा और 20 मार्च के बाद से मौसम में गर्माहट आएगी और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से पार जाएगा।