scriptRailway new time table : रेलवे का नया टाइम टेबल जारी, मेरठ सिटी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों का बदला समय | Railway's new time table released changed timing of trains leaving Meerut city station | Patrika News
मेरठ

Railway new time table : रेलवे का नया टाइम टेबल जारी, मेरठ सिटी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों का बदला समय

Railway’s new time table आज 1 अक्टूबर से रेलवे ने अपने टाइम टेबल में बदलाव किया है। जिसके अनुसार रेलवे का नया टाइमटेबल जारी हुआ है। अब मेरठ से जाने वाली इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। मेरठ सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों के समय में भी रेलवे ने परिवर्तन किया है।

मेरठOct 01, 2022 / 09:03 pm

Kamta Tripathi

Railway's new time table :  रेलवे का नया टाइम टेबल जारी, मेरठ सिटी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों का बदला समय

Railway’s new time table : रेलवे का नया टाइम टेबल जारी, मेरठ सिटी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों का बदला समय

Railway’s new time table आज शनिवार एक अक्टूबर से रेलवे ने नया टाइम टेबल लागू का दिया है। मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचने वाली या यहां से आरंभ होने वाली अधिकांश ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। देहरादून-दिल्ली-शताब्दी और मेरठ-गाजियाबाद पैसेंजर के अलावा अन्य छह ट्रेनों के आने और जाने के समय में परिवर्तन किया गया है। नए टाइम टेबल में उन ट्रेनों को भी शामिल किया है जो पिछले साल के टाइम टेबल में नहीं थी, लेकिन उनका संचालन वर्ष 2022 से प्रारंभ कर दिया गया। इसमें वह ट्रेनें हैं जो पहले पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलती थी लेकिन बाद में इनका संचालन एक्सप्रेस के रूप में किया गया। मेरठ से होकर गुजरने वाली हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस, मेरठ कैंट से श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, दिल्ली सहारनपुर सुपर फास्ट जैसी ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।

मेरठ-गाजियाबाद पैसेंजर आज एक अक्टूबर से 4.30 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन का गाजियाबाद पहुंचने का समय शाम 5.35 होगा। अभी तक ट्रेन के मेरठ से आरंभ होने का समय शाम 4.45 था। देहरादून से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जो कि शाम पांच बजे आरंभ होती थी यह अब शाम 4.55 बजे आरंभ होगी। इसके मेरठ पहुंचने का समय अब रात में 9.23 बजे था जो कि अब 9.18 बजे हो जाएगा। हरिद्वार वलसाड़ एक्सप्रेस का वर्तमान में प्रस्थान का समय शाम 5.30 बजे है। आज एक अक्टूबर से यह ट्रेन 5.20 बजे चलेगी। मेरठ में पहुंचने और प्रस्थान का समय अपरिवर्तित ही रहेगा।

यह भी पढ़ें

National Games 2022 : गुजरात में मेरठ की बेटियों ने दिखाया दम, पांच हजार मीट दौड़ में पारूल ने जीता स्वर्ण


हरिद्वार से लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वर्तमान में प्रस्थान समय शाम 5.30 बजे है। अब यह एक अक्टूबर से यह 5.20 बजे चलेगी। देहरादून कोटा नंदा देवी का आरंभ समय रात 10.50 बजे के स्थान पर अब 10.45 बजे हो गया है। योगनगरी ऋषिकेश से कोचुवेली को जाने वाली ट्रेन सुबह 6.10 बजे के स्थान पर 6.15 बजे चलेगी। मेरठ में पहुंचने और प्रस्थान का समय अपरिवर्तित रहेगा।

Hindi News / Meerut / Railway new time table : रेलवे का नया टाइम टेबल जारी, मेरठ सिटी स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों का बदला समय

ट्रेंडिंग वीडियो