यह भी पढ़ें
Meerut: जुमे की नमाज से पहले पीएसी और आरएएफ के हवाले हुआ जिला, इंटरनेट बंद
जवानों की छुट्टियां रद्द जुमे की नमाज के बाद बवाल की आशंका को देखते हुए आरएएफ भी पूरी तरह से तैयार है। बवाल होने की स्थिति में आरएएफ इस बार मिर्ची बम का इस्तेमाल करेगी। अधिकारियों से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा में भी आरएएफ के जवानों ने उप्रदवियों से मोर्चा लिया था। कमांडेंट शैलेंद्र कुमार का कहना है कि बवालियों से निपटने के लिए मिर्ची बम का प्रयोग किया जाएगा। जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। मेरठ के अलावा सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद में भी जवान तैनात किए गए हैं। मिर्ची बम का असर बता दें कि मिर्ची बम को बंदूक से फायर कया जाता है। साथ ही इसे हाथ से भी फेंका जा सकता है। यह उपद्रवियों की दूरी पर निर्भर करता है। अगर उपद्रवी पास है तो मिर्ची बम को हाथ से फेंका जाता है। गिरने के बाद इसमें से से गैस निकलती है। इससे मिर्च को जलाने पर होने वाली परेशानी होती है। इस गैस से लोगों को तेज खांसी आती है। साथ ही आंखों में जलन होती है और कुछ देर के लिए दिखने में परेशानी होती है। इससे आंखों में असहनीय पीड़ा होती है।
यह भी पढ़ें