पुलिस अपील कर रही है कि इंटरनेट मीडिया पर किसी मैसेज को गंभीरता से नहीं ले। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। देर रात अधिकारियों ने मीटिंग कर इस पर मंथन किया। जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते जिले में सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस-पीएसी के जवान धार्मिकस्थल और बाजार में तैनात रहेंगे। वहीं बागपत में जुमे की नमाज को लेकर जनपद को चार जोन व 11 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर भ्रमण कर रहे हैं। मस्जिदों के आसपास पुलिस का पहरा है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी धर्मगुरुओं से लगातार शांतिपूर्ण माहौल कायम रहने की अपील कर रहे हैं। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी घूम रहे हैं और खुफिया तंत्र भी सक्रिय है। पूर्व में चिन्हित किए गए खुराफातियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
मेरठ जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज और कई तरह की अपील के बाद यह एहतियात बरती जा रही है। विवादित बयान के विरोध पर पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान कई जगह काफी उपद्रव किया गया था। पुलिस और उपद्रवियों के बीच भिड़ंत भी हुई थी। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी घटनाएं हुई थी। हालांकि वेस्ट यूपी शांतिपूर्ण रहा था। मेरठ में जोनल सेक्टर और सब सेक्टर व्यवस्था को पूर्व की भांति लागू रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही धारा 144 लागू रहेगी। वही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। सैनिक बलों की तैनाती भी पूर्व की भांति रखी गई है।