मेरठ

Holi पर यूपी के इन 14 जनपदों को मिलेगी भरपूर बिजली, लाइन स्टाफ की छुट्टी पर लगाई रोक

Highlights

पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश
होली पर 24 घंटे लोगों को मिलेगी बिजली
फाल्ट होने पर तुरंत पहुंचेगी विभाग की टीम

मेरठMar 09, 2020 / 09:17 am

sanjay sharma

bijli

मेरठ। पिछले कई दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है कि होली पर उन्हें भरपूर बिजली दी जाएगी। पीवीवीएनएल के अंतर्गत वेस्ट यूपी के 14 जनपदों में होली पर भरपूर बिजली देने के लिए लाइन स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। एमडी अरविन्द मल्लप्पा ने अधिकारियों को भी बिजली आपूर्ति पर रखने के निर्देश दिए हैं। लाइन स्टाफ को सूचना मिलते ही फाल्ट ठीक करने होंगे। इसमें देरी या लापरवाही पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः गंगा के बीच टापू पर बन रही थी अवैध शराब, तस्कर नाव तोड़कर हो गए फरार, डेढ़ घंटे तक फंसे रहे एसडीएम और उनकी टीम

पीवीवीएनएल के अंतर्गत 14 जनपद मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और शामली आते हैं। पिछले दिनों से यहां मेंटीनेंस कार्य और बिजली कटौती से लोग परेशान थे। इसको लेकर पीवीवीएनएल के अफसरों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ेंः हर्ष फायरिंग के आरोपी सपा के पूर्व मंत्री के दो शस्त्र लाइसेंस निलंबित, पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर

एमडी अरविन्द मल्लप्पा ने होली पर बिजली की समस्याओं से निजात देने की कोशिश करते हुए अफसरों और लाइनमैन स्टाफ को अलर्ट रहने को कहा है और लाइनमैन स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। साथ ही अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंताओं को आपूर्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह का कहना है कि होली पर भरपूर बिजली आपूर्ति देने की तैयारी है। इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Meerut / Holi पर यूपी के इन 14 जनपदों को मिलेगी भरपूर बिजली, लाइन स्टाफ की छुट्टी पर लगाई रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.