यह भी पढ़ेंः Alert: वेस्ट यूपी में कुछ ही मिनटों में खिली धूप के बाद हुआ अंधेरा फिर हुर्इ बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने ‘तितली’ से तबाही की बतार्इ आशंका बिजली चोरों को चेताया पीवीवीएनएल के एमडी ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी आशुतोष निरंजन ने बताया कि उदय योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए डिस्काम द्वारा विद्युत चोरी रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों/हार्ड केसों को चिन्हित कर रेड अनुभाग एवं प्रवर्तन दल के साथ रेड डाली जा रही है। जिससे कि विद्युत चोरी पर अपेक्षित लगाम लगायी जा सके। उन्होंने बताया कि बीती रविवार यानी 8 अक्टूबर को रेड अनुभाग के अधिकारियों एवं प्रवर्तन दल द्वारा संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, नोएडा के अंतर्गत चोटपुर कालोनी सेक्टर-63, में एक स्कूल में छापा मारा गया। जिसमें 12 किलोवाट की विद्युत चोरी एवं 38 किलोवाट की अनियमितता पकड़ी गयी। हैरानी की बात कि स्कूल कटिया से सीधे विद्युत चोरी कर संचालित किया जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी ‘तितली’ के कारण इन 24 घंटों में यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में मच सकती है तबाही, मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी अन्य घरों को भी दी जा रही थी बिजली स्कूल चलाने के साथ-साथ सब-मीटर लगाकर अवैध रूप से कुछ घरों को भी बिजली उपभोक्ता द्वारा बेची जा रही थी। गठित विभागीय एवं पुलिस प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम द्वारा नोयडा के सेक्टर-63, चोटपुर, कालोनी में गुड्डू पुत्र रतन प्रधान के आरएस इन्टरनेशनल कालेज में 12 किलोवाट की सीधे केबिल डालकर विद्युत चोरी पकड़ी गयी। इसी परिसर से सब-मीटर लगाकर अन्य घरों को भी उपभोक्ता द्वारा बिजली बेची जा रही थी। उपरोक्त दोनों प्रकरणों में विद्युत चोरी के सापेक्ष उपभोक्ता पर तहरीर के आधार पर धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।