यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में अब तक ये सबूत मिले, अब इस एंगल पर काम कर रही पुलिस यह भी पढ़ेंः वीडियो वायरल होने के बाद नाराज जैन समाज के लोगों ने जैन मुनियाें को लेकर लिया बड़ा फैसला लंच ब्रेक में हुआ वाकया, इसके बाद यह हुआ लक्खीपुरा गली नंबर एक निवासी इरशाद स्क्रैप कारोबारी हैं। इरशाद के मुताबिक उनका 12 वर्षीय पुत्र रिहान शास्त्रीनगर सेक्टर दस स्थित इकरा पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। रिहान ने बताया कि शनिवार को स्कूल के लंच ब्रेक में वह पानी पी रहा था। इसी बीच किसी बच्चे ने उसे धक्का दिया और पानी जमीन बिखर गया। आरोप है कि इसके बाद रिहान की स्कूल प्रबंधक की पुत्री और उसकी क्लास टीचर ने लकड़ी की स्टिक से बेरहमी से पिटाई करते हुए रिहान का हाथ तोड़ डाला और उसे स्कूल से भगा दिया। रोते-बिलखते छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बच्चे के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर संचालक नसीम ने घटना का विरोध जताया। आरोप है कि चूंकि आरोपी क्लास टीचर स्कूल संचालक नसीम की पुत्री है इसलिए नसीम ने भी दबंगई दिखाते हुए अभिभावकों को स्कूल से भगा दिया। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने नौचंदी थाने में आरोपी शिक्षिका व स्कूल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ नौचंदी का कहना है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जा सकेगा।