यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय के ढाई साल के बेटे आरव को अब बाबा का सहारा, बेटे की शहादत पर पिता ने कही ये बड़ी बात यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: पिछली बार ड्यूटी पर लौटते समय शहीद अजय ने पत्नी से किया था ये वादा, अापकी आंखें भी हो जाएंगी नम सर्च आॅपरेशन में आतंकी ढूंढ़ने में माहिर थे शहीद अजय के परिजनों के अनुसार अजय के साथियों ने बताया कि सर्च आॅपरेशन में अजय हमेशा आगे रहते थे। आतंकी को सर्च आॅपरेशन में ढूंढ़ने में अजय माहिर थे। इससे पहले भी मुठभेड़ आैर सर्च आॅपरेशन चलाए गए थे, जिनमें अजय ने आतंकियों को ढूंढ़कर मारा। इस आॅपरेशन में आतंकी ने अजय पर पीछे से वार किया था, जिसमें अजय शहीद हो गए। अजय के साथियों ने परिजनों को बताया कि अजय को गोली मारने वाले आतंकी को अजय ने वहीं ढेर कर दिया था।