मेरठ

Meerut News: यूपी में दालों के दाम में आई तेजी, जानिए कितना बढ़ी दाम

Meerut News: यूपी में दालों के दाम में तेजी आई है। अप्रैल की अपेक्षा मई में दाल के दाम बढ़ गए हैं।

मेरठMay 19, 2023 / 03:20 pm

Kamta Tripathi

Meerut News: अप्रैल में दालों कीमत स्थिर रहने के बाद मई में फिर से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। करीब ढाई सप्ताह में अरहर, उड़द, मूंग और चने की दाल में दो प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
ऐसे में दालों कीमत कंट्रोल के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जो दालों की जमाखोरी करता पाया गया, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

70 फीसदी अरहर और उड़द दाल इंपोर्ट
बता दें देश में 70 प्रतिशत दाल का इंपोर्ट किया जाता है। यूपी में म्यामार से दालों का इंपोर्ट होता है। ऐसे में सरकार ने इंपोटर्स के लिए एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए हैं।

मई में महंगी हुईं दालें
मेरठ के दाल व्यापारियों के अनुसार एक मई को अरहर तुअर दाल का औसत दाम 116.68 रुपए था, जो 18 मई को बढ़कर 118.98 रुपए हो ग गया है। इसी तरह से उड़द दाल 108.23 रुपए से 109.44 पर आई है।
मूंग की दाल में तेजी देखने को मिली है और 18 दिनों में दाम 107.29 रुपए से 108.41 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। चने की दाल के दाम इस दौरान तेज हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Meerut News: जनसंख्या वृद्धि रोकने को महापंचायत, संगीत सोम जून में निकलेगें विशाल रैली, देखें वीडियो

इसकी कीमत इस दौरान 73.71 रुपए से बढ़कर 74.23 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। मसूर की दाल हालांकि कुछ सस्ती हुई है। एक मई को औसत दाम 93.11 रुपए थे जो कम हो कर 92.9 रुपए प्रति किलो हो गए।

Hindi News / Meerut / Meerut News: यूपी में दालों के दाम में आई तेजी, जानिए कितना बढ़ी दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.