मेरठ

शिवपाल यादव ने इस महिला को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंकाया, टिकट मिलने के बाद इन्होंने ये कहा

इस महिला उम्मीदवार को मिल रही लोगों की बधाइयां

मेरठDec 26, 2018 / 01:47 pm

sanjay sharma

शिवपाल यादव ने इस महिला को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंकाया, टिकट मिलने के बाद इन्होंने ये कहा

मेरठ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कवयित्री अनामिका जैन अंबर को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करके सबको चौंका दिया है। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शहर के लोेगों की आेर से उन्हें बधार्इ देने का सिलसिला लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि कवयित्री के रूप में प्यार देने वाला मेरठ उनकी इस पारी को स्वीकार कर लेगा आैर उन्हें यहां से जीत दिलाएगा।
यह भी पढ़ेंः फायरब्रांड भाजपा विधायक के क्षेत्र में गांव से पलायन का मामला, सीएम से शिकायत करने पर भी नहीं हुर्इ कार्रवार्इ

सभी को चौंका दिया था शिवपाल ने

कवि सौरभ जैन सुमन की पत्नी अनामिका जैन अंबर दोनों को ही विभिन्न कवि सम्मेलनों में भरपूर सम्मान मिला है। रविवार को सैफई में चौधरी चरण सिंह विद्यालय में कवि सम्मेलन था। जहां ये कवि युगल भी थे। उसी सम्मेलन में अचानक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने अनामिका जैन को मेरठ लोकसभा से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की। तब इस सम्मेलन में मौजूद लोग तो चौंके ही थे, बल्कि मेरठ मेें भी जिसे ये जानकारी मिली हैरत में पड़ गया।
यह भी पढ़ेंः पुलिस की वर्दी में साइकिल पर पहुंचा ये शख्स तो दंग रह गए पुलिस अफसर भी

टिकट मिलने के बाद यह कहा

शिवपाल यादव द्वारा मेरठ हापुड़ लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अनामिका ने कहा कि उन्होंने कभी न तो राजनीति में आने या टिकट की इच्छा नहीं आैर न ही कोर्इ उम्मीद जाहिर की थी। सपा की सरकार जब थी तभी सात कवियों को लालबत्ती वाले पदों पर बैठाया था। यह परिवार हमेशा से कवियों का सम्मान करता रहा है। अब उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है तो कुछ सोचविचार करके ही बनाया गया होगा।
यह भी पढ़ेंः इन राशियों के लिए शुभ रहेगा साल का आखिरी सप्ताह, देखें वीडियो

राजनीति में भी स्वीकार करेंगे

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से उन्हें कवि के रूप में सम्मान मिला, उसी तरह से उन्हें राजनीति में भी स्वीकार किया जाएगा और जनता उन्हें प्रत्याशी के रूप में भी चयनित करेगी। उम्मीदवार के रूप में अनामिका जैन के चयन के सवाल पर उनके पति सौरभ ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण है। लोहिया जी ने भी महादेवी वर्मा को टिकट दिया था। उन्होंने कहा कि शिवपाल जी ने अनामिका पर जो भरोसा जताया है, उस पर पूरी तरह खरा साबित की कोशिश करेंगे, लोग अनामिका की इस पारी को स्वीकार करेंगे।

Hindi News / Meerut / शिवपाल यादव ने इस महिला को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंकाया, टिकट मिलने के बाद इन्होंने ये कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.