यह भी पढ़ेंः सपा नेता ने महिला डॉक्टर से की छेड़छाड़, कार से खींचने का प्रयास, दूसरे चिकित्सक की पिटाई, देखें वीडियो सोमवार की शाम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनुज दुबे की पत्नी महिमा दुबे अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में आयी थी। सोमवार की वजह कुछ दुकानें ही खुली थी और बाजार में कम आवाजाही थी। महिमा के हाथ में मोबाइल देखकर स्कूटी पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे। महिमा ने बगैर घबराए स्कूटी के पीछे भागकर पीछे से स्कूटी पकड़ ली और तब तक नहीं छोड़ी, जब तक कि स्कूटी गिर नहीं गई। स्कूटी गिरते ही दोनों बदमाश भी जमीन पर गिर गए और भागने लगे।
यह भी पढ़ेंः एक साथ 1500 बच्चों ने किया माता-पिता का सम्मान, बन गया कीर्तिमान, देखें वीडियो इसी दौरान महिमा ने शोर मचा दिया तो आसपास के लोग भी मौके की तरफ भागे और दोनों बदमाशों की घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। महिमा ने दोनों बदमाशों के गिरेबान पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि पकड़े गए दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शहजाद और जीशान हैं, दोनों से पूछताछ की जा रही है।