मेरठ

प्रोफेसर की पत्नी ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Highlights

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में मोबाइल ठीक कराने आयी थी
मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करके पकड़ा
लोगों की मदद से घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ा

 

मेरठNov 26, 2019 / 10:12 am

sanjay sharma

मेरठ। 38 साल की महिमा दुबे ने सोमवार की शाम बीच सड़क पर ऐसी बहादुरी दिखाई की, सब उनकी तारीफ कर रहे हैं। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में महिमा के हाथ से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों का उन्होंने ऐसी बहादुरी से सामना किया कि दोनों बदमाशों को हवालात पहुंचा दिया। उन्होंने मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों की स्कूटी पीछे से पकड़ ली और भागते हुए स्कूटी गिरा दी और शोर मचा दिया। दोनों बदमाशों की घेराबंदी होने के बाद लोगों ने जमकर पिटाई की। इसके बाद महिमा ने दोनों बदमाशों की गिरेबान पकड़ते हुए पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ेंः सपा नेता ने महिला डॉक्टर से की छेड़छाड़, कार से खींचने का प्रयास, दूसरे चिकित्सक की पिटाई, देखें वीडियो

सोमवार की शाम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनुज दुबे की पत्नी महिमा दुबे अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में आयी थी। सोमवार की वजह कुछ दुकानें ही खुली थी और बाजार में कम आवाजाही थी। महिमा के हाथ में मोबाइल देखकर स्कूटी पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे। महिमा ने बगैर घबराए स्कूटी के पीछे भागकर पीछे से स्कूटी पकड़ ली और तब तक नहीं छोड़ी, जब तक कि स्कूटी गिर नहीं गई। स्कूटी गिरते ही दोनों बदमाश भी जमीन पर गिर गए और भागने लगे।
यह भी पढ़ेंः एक साथ 1500 बच्चों ने किया माता-पिता का सम्मान, बन गया कीर्तिमान, देखें वीडियो

इसी दौरान महिमा ने शोर मचा दिया तो आसपास के लोग भी मौके की तरफ भागे और दोनों बदमाशों की घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। महिमा ने दोनों बदमाशों के गिरेबान पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि पकड़े गए दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शहजाद और जीशान हैं, दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Meerut / प्रोफेसर की पत्नी ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.