यह भी पढ़ेंः Weather Alert: जहरीली हवा होने से होने लगी घुटन, जारी हुआ अलर्ट तीन ऑब्जर्वर पहुंचे थे बायोडाटा लेने पार्टी के वरिष्ठ नेता की मानें तो करीब 15 दिन पहले प्रियंका गांधी ने वेस्ट यूपी के कांग्रेस नेताओं की थाह लेने अपने तीन आब्जर्वर यहां भेजे थे। इनमें आसाम प्रदेश सचिव राणा गोस्वामी, राजस्थान से विधायक रहे धीरज गुर्जर शामिल थे। आब्जर्वरों ने जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से बायोडाटा लिए। पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रियंका ने इनसे एक-एक करके बातचीत करके वेस्ट यूपी में पार्टी के हारने के कारण और उनकी खुद की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा। माना जा रहा है कि इंटरव्यू होने के बाद जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के बारे में गहनता से विचार के बाद ही इन पदों पर नामों की घोषणा होगी।
यह भी पढ़ेंः Sharad Purnima 2019: 209 साल बाद आया है यह शुभ योग, रात को एक घंटा करेंगे ये काम तो बरसेगी कृपा हर मवूमेंट पर नजर रख रहीं प्रियंका यूपी में कांग्रेस को फिर से खड़ी करने के लिए प्रियंका गांधी यूपी में होने वाले हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अगले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस नए अंदाज में दिखेगी, क्योंकि राष्ट्रीय महासचिव जिस तरह यूपी के लिए काम कर रही हैं, उससे अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।