मेरठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दबाया बटन तो यूपी के इस शहर के लोगों के चेहरे पर खिल उठी मुस्कान

कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम ने अफसरों को दिए निर्देश

मेरठJul 29, 2018 / 05:55 pm

sanjay sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दबाया बटन तो यूपी के इस शहर के लोगों के चेहरे पर खिल उठी मुस्कान

मेरठ। मेरठ एनआईसी में उपस्थित 15 लाभार्थियों के खाते में लखनऊ से प्रधानमंत्री के बटन दबाते ही पैसा आने का एसएमएस आया तो मीना, प्रवीण, सुशील, प्रवीण बेगम, सुधा, जावेद, सुदेश, किशन कुमार, रियाजुद्दीन, तस्लीम, अरुण कुमार, मीनाक्षी, खातून, अब्दुल रहमान व शाहीन परवीन के चेहरे खिल उठे। खातून और शाहीन परवीन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनके खाते में बिना किसी झंझट के रुपये आ गए। वह भी एक क्लिक में। यह मौका था भारत सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, अमृत योजना व स्मार्ट सिटी योजना की तृतीय वर्षगांठ का। जिसके अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 60 हजार से अधिक लाभार्थियों को 606.85 करोड़ रुपये का ऑनलाइन ट्रांसफर किया। जिसका सीधा एसएमएस लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ेंः एनएमसी बिल के विरोध में चिकित्सकों ने हड़ताल में किया यह, कही इतनी बड़ी बातें

2022 तक सबके पास अपने घर पर काम

एनआईसी में सीधे वीडियो प्रसारण देख रहे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना घर होने के सपने को साकार करने का सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। लखनऊ में इस मौके पर राज्यपाल, केन्द्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, केन्द्रीय नगर विकास मंत्री व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सहित अन्य मंत्री व लाभार्थी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया व लाभार्थियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री व भारत सरकार को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नगर क्षेत्रों का व्यवस्थित व नियोजित विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अपने घर के सपने को सरकार पूर्ण करने का प्रयास कर रही है।
एक करोड़ घर बनेंगे 2022 तक

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत एक करोड़ आवास 2022 तक बनाए जाएंगे। इसके लिए मेरठ का भी चयन किया गया है। जिन 54 लाख पात्रों को वर्तमान तक चिन्हित किया गया हैं उनमें मेरठ के पात्रों की संख्या करीब 20 हजार है। कार्य तेजी पर चल रहा है तीन से पांच लाख प्रत्येक माह चिन्हित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर कार्य कर रही है जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 50 प्रतिशत लाभार्थियों को 2019 तक आवास हैंडओवर हो जाए।
यह भी पढ़ेंः कांवड यात्रा 2018: इंद्रदेव ने खोल दी कांवड़ मार्ग तैयार कराने वाले अफसरों की पोल

कमिश्नर ने अफसरों को दिए निर्देश

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व मण्डलायुक्त अनीता सी. मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए इसकी गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक सिवालखास जितेन्द्र सतवई, हस्तिनापुर दिनेश खटीक, मेरठ दक्षिण सोमेन्द्र तोमर, मेरठ कैन्ट सत्यप्रकाश अग्रवाल, मण्डलायुक्त अनीता सी. मेश्राम, मुख्य विकास अधिकारी, आर्यका अखौरी सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दबाया बटन तो यूपी के इस शहर के लोगों के चेहरे पर खिल उठी मुस्कान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.