यह भी पढ़ें- Eid-ul Fitr 2021 : ईद-उल फित्र आज, रौनक गायब, घरों में पढ़ी गई नमाज, जरूरतमंदों को बांटी जा रही ईद किट उल्लेखनीय है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते यह दूसरा मौका था, जब ईदगाह या मस्जिद के स्थान पर लोगों ने ईद की नमाज घरों में ही अदा की। ईद की नमाज के लिए घरों में एक-दो दिन पहले से ही तैयारी चल रही थी। परिवार के सदस्यों ने उल्लास से घरों को इबादतगाह की तरह सजाकर तैयार किया था। सुबह परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने सबसे पहले अपने घर-परिवार के सदस्यों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद मोबाइल और इंटरनेट पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ।
इस मौके पर मेरठ शाही ईदगाह के पेश इमाम कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने भी लोगों को मुबारकबाद दी और कोरोना वायरस से जल्द छुटकारा दिलाने की दुआ की। इस बार भी ईद के मौके पर ईदगाह व मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी गई। लोगों ने शासन व प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं धार्मिक स्थलों से दूरी बनायी। हालांकि ईदगाह में सुरक्षा के चलते सुबह पुलिस का पहरा रहा। कोरोना कर्फ्यू के चलते ईद पर घर से बाहर रिश्तेदारों व परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।