यह भी पढ़ेंः Meerut: पूल सैंपलिंग में तीन महिलाएं मिली कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 97 बताया जाता है कि मृतक युवक इसी युवती के साथ मंगलपांडे नगर स्थित बिजलीघर तक आता-जाता था। घटना के समय भी युवती इस युवक के साथ थी। मृतक युवक का नाम रजत उर्फ मोनू है। युवती के अनुसार बाइक पर आए दो लोगों ने स्कूटी रूकवाई औरर रजत के चेहरे पर गोली मार दी। बुधवार सुबह बिजलीघर में संविदा पर काम करने वाला युवक उसी बिजलीघर में काम करने वाली युवती की स्कूटी पर बैठकर जा रहा था। युवती स्कूटी चला रही थी। एफआईटी के रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो युवक पहुंचे और ओवरटेक करते हुए स्कूटी रुकवाई। तभी एक हमलावर ने रजत उर्फ मोनू को गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः Lockdown में रोजा इफ्तारी छोड़ पुजारी का शव कंधे पर रखकर श्मशान चल पड़े मुस्लिम घटना के बाद बाइक सवार दोनों हमलावर फरार हो गए। सूचना पर एएसपी सदर देहात अखिलेश भदोरिया, एसपी देहात अविनाश पांडे और गंगानगर इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अखिलेश भदौरिया का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। गंगानगर से दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हत्या के बाद मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया।